Gold and Silver Prices: शादियों के लिए सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका, सोने में आई उछाल, जानिए अब कितनी पहुंच चुकी है कीमत

Gold and Silver Prices: शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है सोने और चांदी के दामों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें वैसे भी देश में महंगाई ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है हर चीज पर काफी महंगाई हो गई है। अब इन दिनों सोने व चांदी की कीमतों में फिर से उछाल आया है। 14 अप्रैल यानी आज सोने और चांदी के नए रेट जारी किए गए हैं जिन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। वहीं देश में 22 कैरेट सोना 350 रुपया इजाफा के साथ 49,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है, वहीं 24 कैरेट सोना410 रुपए इजाफा के53,840 रुपए में बेचा जा रहा है, तो चांदी में 1500 रुपए की उछाल के साथ 69,300 रुपए पर बेची जा रही है। तो आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सोने और चांदी के क्या दाम है किस रेट पर सोना और चांदी बेचा जा रहा है।

जाने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोने के ताजा रेट

Gold price today

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे 14 अप्रैल यानी आज 22 कैरेट सोना 350 रुपए इजाफा के साथ 49,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। वहीं 24 कैरेट सोना 390 रुपए जबरदस्त उछाल के साथ 53,990 रुपए में बेचा जा रहा है। आपको बता दें सोने और चांदी के दामों में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं अगर आप लोग सोना व चांदी खरीदें तो हॉल मार्क जरूर देख लें तभी आप लोग सोना चांदी खरीदें।

यह भी पढ़ें: MUSTARD OIL PRICE: औंधे मुंह गिरे सरसों तेल के भाव, पहले से आधी हुई कीमत, जानिए क्या है नया भाव!

कैसे चेक करें सोने की शुद्धता

सोने की कीमत

जब भी आप लोग सोना खरीदने जाएं तब आप लोग सोने की शुद्धता जरूर चेक कर लें। इसके लिए आपको एक काम करना होगा प्रति कैरट के हिसाब से सोने पर हॉल मार्क दिया होता है जिसे देखकर आप लोग सोने की शुद्धता पहचानेंगे।

24 कैरेट सोने पर-999
23 कैरेट सोने पर-958
22 कैरेट सोने पर-916
21 कैरेट सोने पर -875

18 कैरेट सोने पर-750 लिखा होता है आप लोग इस तरीके से सोने की शुद्धता चेक कर सकते हैं। आपको बता दें 22 और 18 कैरेट कैरेट सोने की ज्वेलरी बनाई जाती है बल्कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-MI vs PBKS: तिलक वर्मा रन आउट होते ही खोया अपना आपा, गाली देते हुए गए पवेलियन, देखें वीडियो

Exit mobile version