Placeholder canvas

‘विराट के सक्सेस से जलते हैं गंभीर, फोन पर तुरंत मांगे माफी’, विराट कोहली के समर्थन में यह दिग्गज बल्लेबाज, गंभीर पर मढ़ा आरोप

आईपीएल के इस सीजन दो नई टीमों के बीच राईवेलरी देखने को मिली. एक तरफ से विराट कोहली की राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी तो दूसरी तरफ गौतम गंभीर की लखनऊ सुपरजायंट्स थी. जहां पहले मैच में लखनऊ जीती थी और गंभीर ने बैंगलोर के दर्शकों को चुप रहने का इशारा किया था. वही दूसरी बार बैंगलोर जीती और विराट कोहली ने गंभीर समेत पूरे लखनऊ को सुना दिया था. अब इस घटना है सबने अलग-अलग तरीके से रिएक्ट किया था. लेकिन एक पाकिस्तान खिलाडी ने गौतम गंभीर पर विराट से जलने का आरोप लगा दिया है.

किसने लगाया गंभीर पर सनसनीखेज आरोप

पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने गंभीर-विराट झड़ने पर बोलते हुए कहा कि, ‘घटना के लिए गौतम गंभीर को विराट कोहली से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि इसपर बोलना मेरा काम नहीं है लेकिन मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि इस घटना में गौतम गंभीर की गलती साफ नजर आती है. उनको सीनियर खिलाड़ी के नाते आगे आना चाहिए और विराट से फोन पर माफी मांग लेनी चाहिए, हो सकता है मेरी बात ठीक ना हो लेकिन मैं बस अपनी बात रखना चाहता हूं’

विराट की सक्सेस से जलते हैं गंभीर

अहमद शहजाद ने आगे कहा कि, ‘अगर गंभीर विराट से प्यार करते हैं तो वो माफी मांगने से बड़े इंसान ही बनेंगे. शायद गंभीर अब विराट की सक्सेस से जलते हैं, इसलिए ही उन्होंने मैदान पर विराट से झगड़ा किया.’ आप से बता दे कि गौतम गंभीर की लड़ाई कई पाकिस्तानी खिलाडियों से हुई थी. इस घटना पर वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़े पत्ते की बात कही थी. उनका मानना है कि विराट-गंभीर के झगड़े से भारत की इन्टरनेशनल छवि खराब हुई है.

गंभीर ने दी सफाई

साल 2013 में पहली बार गौतम गंभीर और विराट कोहली आईपीएल के दौरान भिड़े थे. अब इसके ठीक 10 साल बाद फिर से आईपीएल में दोनों की भिड़ंत हुई. गंभीर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि विराट ने भारत के लिए जो किया है उसके लिए उनके प्रति मन में बहुत सम्मान है. गंभीर ने यह भी कहा था कि मैं विवाद को ग्राउंड से बाहर नही ले जाता.

ALSO READ:BCCI से हुआ बड़ा ब्लंडर, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के चयन में 3 बड़ी गलती आई सामने, अब रोहित के टीम को चुकानी होगी कीमत