Asia Cup 2022, IND vs AFG: “विराट कोहली का शतक हमारे लिए एशिया कप की ट्रॉफी से भी बड़ा है” 71वें शतक के बाद सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, पाकिस्तानियों ने भी की तारीफ

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज एशिया कप 2022 के सुपर 4 का एक मुकाबला खेला गया. इन दोनों देशों के लिए ये मैच बस औपचारिकता बस ही है. दोनों ही देश एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में ये मैच आईसीसी विश्व कप 2022 से पहले दोनों देश के लिए अभ्यास मैच ही है.

71वें शतक के बाद सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने आज आराम लेने का फैसला किया. रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तान के तौर पर टॉस के लिए मैदान पर उतरे, अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो विराट कोहली के लिए फायदेमंद रहा.

विराट कोहली को काफी दिन से 71वें शतक का इंतजार था. आज वो आया तो अफगानिस्तान के खिलाफ. विराट कोहली ने आज मात्र 53 गेंदों में शतक लगा दिया.

ALSO READ: टी20 वर्ल्ड कप 2007 में रोहित शर्मा के साथ विश्व कप जीतने वाले ये 4 खिलाड़ी अब बने चुके हैं क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर

आइये देखते हैं कैसे भारतीय फैंस ने विराट कोहली के इस शतक को सेलिब्रेट किया है.

https://twitter.com/shtup_kainatxx/status/1567900313725583360

ALSO READ: बीसीसीआई से रिश्ता नाता खत्म करने के बाद इन 4 विदेशी लीग में खेलते दिखाई दे सकते हैं मिस्टर IPL सुरेश रैना

ALSO READ: AFG vs IND: केएल राहुल ने बताया क्यों रोहित शर्मा को हटाया गया कप्तानी से, टी20 विश्व कप में ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Exit mobile version