Placeholder canvas

“150 km/h की स्पीड से गेंदबाजी करता है अब नही मौका दोगे तो कब दोगे” उमरान मलिक के लिए चयनकर्ताओं से लड़ पड़ा ये दिग्गज खिलाड़ी

Dilip Vengsarkar on Umran Malik : भारतीय युवा गेंदबाज उमरान मालिक ( Umran Malik) जोकि आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी के कारण चर्चा में रहे थे। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका भी दिया गया है। लेकिन उन गिने चुने मौके के बाद युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम इंडिया से लगातार अनदेखी की जा रही है।

उमरान मलिक को नजरअंदाज किये जाने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है, जिसमे उन्होंने खिलाड़ी को जगह ना दे दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। पूर्व दिग्गज ने कहा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नही शामिल ।था

Dilip Vengsarkar ने कहा मैं जरूर रखता टीम में

पूर्व भारतीय चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी स्क्वाड में तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका ना दिए जाने को लेकर कहा है कि

“कोई भी भविष्य को लेकर सोचने जैसा नहीं दिखा। मैं उमरान मलिक को उनकी तेज रफ्तार की वजह से चुनता। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। आपको उनका चयन अभी ही करना चाहिए क्योंकि तब चुनने का कोई फायदा नहीं होगा। जब उनकी रफ्तार 130 किमी तक गिर जाएगी”।

Also Read : IND vs SA: चोटिल जसप्रीत बुमराह हुए टीम इंडिया से बाहर, 7 महीने से बाहर बैठे इस खिलाड़ी को BCCI ने दी जगह

एशिया कप 2022 में मिलनी चाहिए थी जगह

पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ( Dilip Vengsarkar) ने कहा

“मेरा मानना है कि उमरान को एशिया कप-2022 की टीम में भी जगह मिलनी चाहिए थी। दुबई में, जहां विकेट सपाट होती है और घास भी देखने को मिलती है। जहां आपको बाउंस नहीं मिलती तो फिर तेज रफ्तार की जरूरत होती है। अगर आपके पास मीडियम पेसर होंगे तो काफी रन बनेंगे। आपको ऐसी जगह पर तेज गेंदबाज की जरूरत ही होगी। जो अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को चकमा दे सके”।

उमरान मालिक को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) काफी प्रभावित करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई। खिलाड़ी 145-150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी के लिए जाना जाता हैं।

उमरान मलिक ( Umran Malik) को मात्र तीन टी20 में मौका मिला है। जहां पर खिलाड़ी ने 12.44 के इकॉनमी से दो विकेट लिए हैं। तो वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांच मैचों में 4.87 के इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए हैं।

Also Read : IND vs SA: “इसे अब और नहीं झेल सकते” भारत की जीत के बाद भी भड़के फैंस, बीसीसीआई से कहा इसे टीम इंडिया से बाहर निकालो