Placeholder canvas

“सिर्फ पैसों का ही लालच है..”, विश्व कप विजेता दिग्गज ने भारतीय खिलाड़ियों को बताया लालची, BCCI चयनकर्ताओं को कहा गंवार

Dilip Vengsarkar Team India: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान ने BCCI को जमकर लगाई फटकार, IPL पर भी उठाए सवालभारत के पूर्व चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का स्टिंग ऑपरेशन हुआ और वह पद से बर्खास्त कर दिए गए. इस मामले के बाद शिवसंदुर दास (Shivsundar Das) को अंतरिम चीफ सलेक्टर बनाया गया है.

वर्तमान समय में बीसीसीआई (BCCI) अपने अगले चीफ सलेक्टर (Team Indian next chied selectors) की खोज में लगी हुई है. इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने बीसीसीआई को फटकार लगाते हुए कुछ बिन्दु उठाए हैं. आइए पढ़ते हैं, दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने क्या कहा है.

चयनकर्ताओं में कोई विजन नही~ दिलीप वेंगसरकर

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,

‘दुर्भाग्यपूर्ण चीज यह है कि पिछले छह-सात सालों में मैंने जिन चयनकर्ताओं को देखा है, उनमें न तो विजन है, न ही खेल के बारे में गहरी जानकारी है और न ही क्रिकेट की समझ. उन्होंने शिखर धवन को भारत का कप्तान बनाया, क्योंकि उस समय दो टूर ओवरलैप हो गए और मुख्य खिलाड़ी अनुपलब्ध थे. यहीं पर आप भविष्य के कप्तान को तैयार कर सकते थे.’

आईपीएल पर भी बोले वेंगसरकर

आईपीएल पर ज्यादातर लोग अपना गुस्सा दिखा रहे हैं. लोगों का मानना है कि बीसीसीआई समेत भारत के मुख्य खिलाड़ी आईपीएल को इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा महत्व देते हैं. इस पर बोलते हुए दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने कहा,

‘आपने किसी को तैयार नहीं किया है. आप बस आते ही खेलते हैं. आप दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने की बात करते हैं, बेंच स्ट्रेंथ कहां है? सिर्फ आईपीएल होना, मीडिया राइट्स से करोड़ों रुपये कमाना, यही एकमात्र उपलब्धि नहीं होनी चाहिए.’

दिलीप वेंगसरकर रहें हैं लीजेंड खिलाड़ी

दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) भारत के बड़े खिलाड़ी रहे हैं. उनको गावस्कर के बाद भारत का सबसे बड़ा बल्लेबाज रेट किया जाता है. वेंगसरकर ने अपने जीवन में भारत के लिए 116 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 42.13 की औसत से 6868 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वही उन्होंने 129 वनडे मैचों में 34.73 की औसत से 3508 रन बनाए हैं.

ALSO READ: ODI World Cup 2023 से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, टीम इंडिया में हो सकती है धोनी की वापसी!