Placeholder canvas

Delhi Test: कैसे वाहियात शॉट खेल रहे थे… टीम की बल्लेबाजी पर भड़के गौतम गंभीर, इस बल्लेबाज की दी बल्लेबाजी सीखकर आने की सलाह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और ट्रेविस हेड और लाबुशेन के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 10 रन का आकड़ा भी नही छुआ. भारत के तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 7 तो रवि अश्विन ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया.

ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर बल्लेबाज स्वीप शाॅट खेलते हुए आउट होकर पवेलियन लौट जिसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर भड़क गए. आइए इस लेख में जानते हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर क्या कहा है.

गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया को लगाई फटकार

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिल्ली में भारत के खिलाफ अपने विकेट गंवाने के लिए वाहियात शॉट खेले. गंभीर ने कहा,

‘आप कह रहे हैं कि ये खराब शॉट हैं. मैं कहूंगा कि ये वाहियात हैं. विकेट का इससे कोई लेना-देना नहीं है. विकेट इतना बुरा बर्ताव नहीं कर रहा था. दस में से सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलकर आउट हो गए. ट्रेविस हेड को उनके आउट होने से बहुत दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि यह एक शानदार डिलीवरी थी.’

आप से बता दें कि दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाया था.

ALSO READ: IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर, हेड कोच ने किया खुलासा

स्पीव शाॅट के जगह सीधे बल्ले से खेल सकते थे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ईस्ट दिल्ली से लोकसभा सांसद ने कहा,

‘ट्रेविस हेड की डिलीवरी बहुत अच्छी थी, मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस बात से दुखी होना चाहिए कि उन्हें कैसे आउट किया गया. अगर आप कम उछाल वाली विकेट पर स्वीप करना चाहते हैं, तो उस्मान ख्वाजा स्वीप का प्रयास करते समय आउट हो गए. इसी शॉट के चक्कर में स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ भी आउट हो गए.’

उन्होंने आगे कहा कि

“जब गेंद ज्यादा ऊपर नहीं आ रही होती है, तो उन्हें हमेशा सीधे बल्ले से खेलने के लिए कहा जाता है.”

ALSO READ: केएल राहुल से क्यों छिनी गई भारतीय टीम की कप्तानी, अब असली वजह आई सामने