CSK vs MI: रोहित शर्मा ‘जीरो’ पर आउट होते ही बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ख़राब रिकॉर्ड में बने सबसे नंबर 1

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 33वां मैच चिर प्रतिद्वंद्वी रही चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ( MI) टीम ने काफी खराब शुरुआत की। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

जोकि टीम के लिए काफी बुरी शुरुआत हुई। हालांकि मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ( Tilak Varma) की अर्धशतकीय पारी के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 151 रन के लक्ष्य तक पहुंच गई थी। लेकिन रोहित शर्मा के शून्य पर बिना खाता खोले आउट होने के बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

IPL में सबसे ज्यादा डक का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) के खिलाफ मैच में गेंदबाज मुकेश चौधरी ( Mukesh Choudhary) में मिचेल सेंटनर के हाथों रोहित  ( Rohit Sharma) के हाथों कैच आउट कराया है। रोहित  मात्र दो गेंद खेलकर सीएसके के खिलाफ पहला ओवर खेल रहे थे। जिसके बाद रोहित शर्मा के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित  इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा डक यानी की बिना खाता खोले आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में दो गेंद के बाद पहले ही ओवर में अपना विकेट खो दिया था। इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में 14 बार ( सबसे ज्यादा बार) डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल और पीयूष चावला के नाम 13 बार डक पर आउट होने का रिकार्ड है।

आईपीएल अब तक मात्र 114 रन

MI vs CSK: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद टूट गए कप्तान रोहित शर्मा, कहा- हम किसी पर उंगली नहीं उठा सकते..

रोहित शर्मा को “द हिट मैन शर्मा” के नाम से भी जाना जाता है। रोहित  की बल्लेबाजी के कारण उनक ये नाम फैंस कहते हैं। लेकिन इस आईपीएल में रोहित  का बल्ला काफी खामोश है। उनके बल्ले से आईपीएल की अभी तक की सात पारियों में मात्र 114 रन ही निकले है। जिसमें सबसे ज्यादा रन की पारी 41 रन की है।

मुंबई इंडियंस

इसी के साथ ही मुंबई इंडियंस का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। मुंबई इंडियंस टीम को आईपीएल के टॉप चार टीम की रेस से बाहर ही समझा जा रहा है। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ( MI) जोकि अब तक 14 सीजन में पांच खिताब अपने नाम कर चुकी है। 15वें सीजन के प्ले ऑफ से लीग के आधे मैच पूरे होने से पहले और टॉप चार से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनाती नजर आ रही है। रोहित शर्मा आईपीएल के इस सीजन को किसी बुरे सपने की तरह भूलना चाहेगे।

ALSO READ:IPL 2022 CSKvsMI Stats: चेन्नई की रोमांचाक जीत के साथ मैच में बने कुल 13 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, धोनी ने रच दिया इतिहास

Exit mobile version