Placeholder canvas

IND vs BAN: “अगर वो नहीं होता तो जीतना मुश्किल था….” कप्तान केएल राहुल ने कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

केएल राहुल: दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच आज खत्म हो गया. पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हरा दिया. दूसरी पारी में भारत ने बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया था, इसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 324 रन बना सकी और मैच 188 रन से हार गई. आइए पढ़ते हैं भारत के इस जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा है.

कप्तान केएल राहुल ने उमेश यादव को दिया सफलता का श्रेय

जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए केएल राहुल ने कहा कि,

‘हम यहां कुछ समय से हैं. वनडे सीरीज वैसी नहीं चली जैसी हम चाहते थे. कड़ा मुकाबला वाला टेस्ट मैच और हमें इस जीत के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वास्तव में खुशी है कि हमने ऐसा किया. यह समतल हो गया, हमें चिंता नहीं हुई. ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे. पहले तीन दिन रन बनाना मुश्किल था.’

केएल राहुल ने आगे कहा,

‘जिस तरह से उनके सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, हमें काफी मेहनत करनी पड़ी. हमारी तीव्रता वास्तव में बहुत अधिक थी. हम जानते हैं कि कोई जीत आसानी से नही आती. हमने पहली पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. यह श्रेयस और पूजी द्वारा अच्छी तरह से किया गया काम था, यहाँ तक कि पंत का जवाबी हमला भी. उनके (गिल और पुजारा) लिए वास्तव में खुश हूं, उन्होंने मौके का फायदा उठाया. हमने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे काफी खुश हूं. पिच वास्तव में गेंदबाजों की मदद नहीं कर रही थी, लेकिन उन्होंने कुछ पाया. उमेश ने कुछ शानदार गेंदबाजी की और हमें खेल में वापस ला दिया. हमने इस हमले को वर्षों में बनाया है. वे दिखा रहे हैं कि उनमें क्या क्वॉलिटी है. मैं इस बात की चिंता नहीं करने जा रहा हूं कि हम क्या बेहतर कर सकते थे.’

ALSO READ: कुलदीप यादव ही नहीं इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में कराया नागिन डांस

पांचवे दिन कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

चौथे दिन बांग्लादेश का स्कोर 272 रन पर 6 विकेट था. भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे तो बांग्लादेश को लगभग 300 से अधिक रन. भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने बाकि बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. भारत इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.

ALSO READ: IND vs BAN: हो गया फाइनल, दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी पर इस भारतीय खिलाड़ी का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता!