Placeholder canvas

IND vs BAN: टॉस से पहले बांग्लादेश को मिली खुशखबरी, घातक ऑलराउंडर बना टीम का हिस्सा, भारत के नाक में करेगा दम

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 22 दिसंबर से खेला जाना है. पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हरा दिया था. बांग्लादेश ने एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 2-1 से हरा दिया था.

लेकिन इस सीरीज के बाद बांग्लादेश के अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए जिसके वजह अब बांग्लादेश कागज पर कमजोर दिख रही है. लेकिन इस बीच बांग्लादेश के लिए एक अच्छी ख़बर आ रही है.

शकीब अल हसन है फीट

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान इस समय पसली के चोट के कारण संघर्ष कर रहे हैं. इसी चोट के वजह से शकीब ने पहले टेस्ट के पहले पारी में सिर्फ 12 ओवर की गेंदबाजी की थी. शकीब की चोट गंभीर थी इसलिए टीम ने नासुम अहमद को बैकअप स्पिनर के रूप में चुना था. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि दूसरे टेस्ट के लिए शकीब बिल्कुल फीट हैं और वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो करेंगे.

क्या कहा है एलन डोनाल्ड ने

बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि,

‘शाकिब ठीक है, वह गेंदबाजी करेगा. वह यहां एकदिवसीय मैच में चोटिल और पस्त था, लेकिन वह इससे गुजरा है. वह चयन और गेंदबाजी के लिए उपलब्ध है. बांग्लादेश के पास अब ढाका मैच के लिए दो तेज गेंदबाज होंगे. डोनाल्ड ने कहा कि हम जीतने के लिए बेताब हैं। मेरे साथ बहुत से लोग हमारी बेल्ट के तहत जीत के साथ क्रिसमस के लिए घर जाना चाहते हैं.’

ALSO READ:IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में न चाहते हुए भी भारतीय टीम को करना होगा ये बदलाव, इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका!

कैसी होगी पिच

एलन डोनाल्ड ने कहा कि,

‘अगर आप टॉस जीतते हैं और बल्लेबाजी करते हैं तो 350- 380 रन बनाने होंगे. मैं अनुमान लगा रहा हूं कि पहली पारी के स्कोर का क्या मूल्य हो सकता है. पिच काफी सूखी दिखती है इसलिए आपको पहली पारी को भुनाना होगा. पहली पारी में टेस्ट मैच को सेट करने का यह आपके पास एकमात्र मौका है. कैच छोड़े जाने को देखते हुए उनकी फील्डिंग तेज करने की जरूरत है. अगर हम गेंदबाजी करते हैं, तो हमने यह भी दिखाया है कि पहली पारी में जब भारत का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन था हमने कुछ मुश्किल मौके गंवाए, लेकिन हम इस स्तर पर नहीं गिर सकते. फिर आपको तलवार उठानी पड़ती है.’

ALSO READ:IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल से हुई ये गलती तो भारत की हार है पक्की, टूट जाएगा WTC फाइनल खेलने का सपना