Placeholder canvas

विश्वकप से पहले रोहित शर्मा ने किया बड़ा फैसला, अश्विन या अक्षर में कौन खेलेगा वर्ल्ड कप 2023, कप्तान ने सुनाया अपना फैसला

एशिया कप के फाइनल से पहले हरफनौमला क्रिकेटर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. इसलिए फाइनल मैच में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल की चोट गंभीर है इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उनके जगह पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवि अश्विन को मौका दिया है.

तो क्या रवि अश्विन ले लेंगे अक्षर पटेल का जगह

टीम मैनेजमेंट के तरफ से ताजा आ रही मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जा सकता है कि अक्षर पटेल विश्व कप के स्क्वॉड में मौजूद रहेंगे. अक्षर पटेल की चोट बहुत साधारण है और वह हफ्ते दिन में बिल्कुल फिट हो जायेंगे. आप से बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप के पहले मैच में अभी 12 दिन का समय बचा हुआ है. ऐसे में अक्षर पटेल इतने दिनों में बिल्कुल फिट हो जायेंगे.

अक्षर पटेल की चोट पर क्या बोले थे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने एशिया कप फाइनल के बाद अक्षर की चोट के बारे में कहा, ‘अक्षर को एक छोटी (मांसपेशी) चोट लगी थी. ऐसा लगता है कि शायद (ठीक होने में) एक हफ्ते या दस दिन लगेंगे, मुझे नहीं पता. हमें देखना होगा कि वह चोट कैसे बढ़ती है. कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं, और मुझे उम्मीद है कि उनके साथ भी ऐसा ही होगा.’

हिटमैन ने आगे कहा कि, ‘एक स्पिनर-ऑलराउंडर के रूप में, अश्विन लाइन में हैं. मैं उनसे फोन पर बात करता रहा हूं. अक्षर को आखिरी मिनट में चोट लगा. वाशिंगटन उपलब्ध था, इसलिए उन्हें आना पड़ा और हमारे लिए भूमिका निभानी पड़ी. मुझे यकीन नहीं है कि अक्षर घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल पाएंगे या नहीं. लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे.’

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या( उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

ALSO READ:श्रेयस अय्यर के शतक से बर्बाद हुआ रोहित शर्मा के करीबी दोस्त का करियर! प्लेइंग-XI में मौका मिलना मुश्किल