Placeholder canvas

Asia Cup 2023: ‘जब मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलता था…’ पाक मैच से पहले सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करेगी।

2 सितंबर को खेला जाएगा IND vs PAK मैच

बता दें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है। शनिवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा जिसने हाल ही में नेपाल के खिलाफ जीत हासिल की है। ऐसे में टीम के हौंसले बुलंद होंगे।

इस मुकाबले से ठीक पहले पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि जब वह भारत बनाम पाकिस्तान मैच में खेलते थे तो वे अपने फोकस को बरकरार रखने के लिए इस मुकाबले को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की तरह ही खेलते थे।

गांगुली ने कहा,

“भारत-पाकिस्तान मैच काफी बड़ा गेम होता है। ये गेम हमेशा बड़ा होता था और रहेगा। वर्ल्ड कप के लिहाज से ये मैच कितना अहम है, इसको एहसास आपको होगा। मैं इस मैच को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच या फिर इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच की तरह लेता था। आप इस मैच को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे सकते हैं क्योंकि इससे आपका फोकस चला जाएगा। जब मैं खेलता था तो हमारा रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा होता था लेकिन इस बार ज्यादा कड़ा मुकाबला होगा। पिछले साल जब पाकिस्तान ने भारत को दुबई में हराया तो वहां से चीजें चेंज हो गईं। भारतीय टीम भले ही इस मैच के लिए फेवरिट है लेकिन अगर उन्हें ये मुकाबला जीतना है तो फिर उस दिन बेहतर खेलना होगा। डिपेंड करता है कि टीम का परफॉर्मेंस उस दिन कैसा रहता है।“

 Asia Cup 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन। शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

पाकिस्तानः बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, मोहम्मद अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और तैयब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।

ALSO READ:ASIA CUP 2023: 4 खिलाड़ी हुए बाहर फिर भी श्रीलंका ने मचाया कहर, धोनी के इस गेंदबाज ने पलटा मैच, बांग्लादेश को 5 विकेट रौंदा