Placeholder canvas

गुजरात से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जिसकी वजह से करना पड़ा हार का सामना

एडेन मार्करम: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस का मैच दिलचस्प रहा. इस मैच में हमें कुछ टाॅप लेबल का क्रिकेट दिखा. पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने आईपीएल कैरियर का पहला शतक लगाया. वहीं दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट प्राप्त किया. लेकिन मैच में शुभमन का शतक भुवनेश्वर के पांच विकेट पर भारी पड़ा और यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद 34 रन से हार गई. मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने क्या कहा, नीचे पढ़िए.

एडेन मार्करम ने किया भुवनेश्वर कुमार की तारीफ

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘आधे मैच तक हम खेल में थे लेकिन जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं तो यह मुश्किल हो जाता है. (उनकी गेंदबाजी पर) ईमानदारी से कहूं तो हम थोड़े परेशान थे. हमारे पास उच्च श्रेणी के गेंदबाज हैं जो गेंद को स्विंग करा सकते हैं. शुभमन की पारी अविश्वसनीय थी और उनका नंबर तीन भी ऐसा ही था. हम वहीं फंस गए और इसका श्रेय भुवी को जाता है कि उन्होंने हमें दिखाया कि यह कैसे किया जाता है.’

हेनरिक क्लासेन के तारीफ में क्या बोले एडेन मार्करम

क्लासेन पर बोलते हुए एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘वह एक महान खिलाड़ी है और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं, दुनिया उसकी क्लास और ताकत देख सकती है. हममें से बाकी लोगों ने उसकी मदद नहीं की है. जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया है उसके बाद उसके लिए हार की स्थिति में रहना कठिन है. (उनके बाकी दो मैचों में) हमारे लिए खेलना बहुत गर्व की बात है. अगर हमें अनुमति मिली तो हम कुछ मौके देने की कोशिश करेंगे. टूर्नामेंट को अच्छे उत्साह के साथ खत्म करना अच्छा होगा लेकिन दुर्भाग्य से हमने ऐसा नहीं किया. इस साल टूर्नामेंट में काफी अच्छा नहीं रहा. जब एक टीम बैकएंड में एक नीचे होती है, तो वह दो तरीकों में से किसी एक पर जा सकती है. साझेदारी को तोड़ना महत्वपूर्ण था और भुवी ने हमारे लिए वह किया.’

ALSO READ: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज कर मोहम्मद शमी ने इन्हें दिया पूरा श्रेय