भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है हालांकि भारत को इसके बाद एक के बाद एक सीरीज में भाग लेना है तो वहीं भारतीय टीम को New Zealand के साथ भी तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की T20 सीरीज खेली है। जिसके लिए New Zealandकी टीम भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है तो वही इस बीच भारतीय टीम के सिलेक्शन के प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। रोहित की कप्तानी में भारत-New Zealandके खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।
रोहित की कप्तानी में New Zealandके खिलाफ वनडे सीरीज
New Zealand की टीम के साथ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है। जिसके लिए रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम के कप्तानी करते हुए नजर आए इससे पहले सभी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके चलते वह एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में दिखाई देंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को उपकप्तान का पदभार दिया जा सकता है तो वही गिल भी भारतीय टीम के खूंखार बल्लेबाजों में से एक है वहीं अगर बात मिडिल ऑर्डर की करें तो श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले अय्यर काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है। जो की एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में दिखाई दे सकते हैं तो वही बात अगर विकेटकीपर की करें तो विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरा शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
पहला वनडे: 11 जनवरी 2026 , हैदराबाद
दूसरा वनडे: 14 जनवरी 2026 , राजकोट
तीसरा वनडे: 18 जनवरी 2026 , इंदौर
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।