NEPAL vs NED: टी20 विश्वकप में नेपाल के लिए उमड़ा फैंस का सैलाब, नीदरलैंड ने से खूब चली टक्कर, इस गलती से हारी नेपाल
NEPAL vs NED: टी20 विश्वकप में नेपाल के लिए उमड़ा फैंस का सैलाब, नीदरलैंड ने से खूब चली टक्कर, इस गलती से हारी नेपाल

NEPAL vs NED: टी20 विश्व कप 2024 के सातवें मैच में नीदरलैंड का सामना नेपाल (NEPAL vs NED) से हुआ। यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल को 106 रन पर समेट दिया। जवाब में नीदरलैंड ने मैक्स ओ’डॉड के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी जीत हासिल की। अब टीम दो अंक के टाॅप 2 में पहुंच गई।

NEPAL vs NED ने नेपाल कम स्कोर पर सिमटी

NEPAL vs NED मैच में नीदरलैंड ने टाॅस जीतकर नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नेपाल की ओर से कुशल भुरतल और आसिफ शेख ओपनिंग करने आए। इन दोनों कुशल भुरतेल (7), आसिफ शेख (4) को टिम प्रिंगल और वॉन बीक ने विदा कर दिया। पावरप्ले में नेपाल ने दो विकेट पर सिर्फ 29 रन बनाए। इसके बाद अनिल साहा ने दो चौके की मदद से 11 रन बनाए और वें भी प्रिंगल का शिकार बने। कप्तान रोहित पाउडेल एक छोर से जमे थे। लेकिन दूसरी ओर विकेट गिरते रहे। इसी बीच 10वें ओवर में वान मीकरन ने कुशल मल्ला को 9 रन के स्कोर पर विदा कर दिया।

इसके बाद दीपेंद्र सिंह एयरी को बास डी लीडे ने पवेलियन भेजा। वह 9 रन बना सके। वहीं, मीकेरन ने सोमपाल कामी शून्य रन और लीडे ने करण केसी 17 रन पर आउट किया। प्रिंगल ने अपना तीसरा शिकार कप्तान रोहित पौडेल को बनाया। वह टीम के सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 37 गेंद में 35 रन की पारी खेली। वहीं, वान बीक ने अभिनाश बोहारा (0) को आउट कर नेपाल की पारी 19.2 ओवर में 106 रन पर समेट दिया।

नीदरलैंड ने आसानी से किया चेस

NEPAL vs NED में नेपाल के द्वारा 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर माइकल लेविट एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैक्स ओडॉड और विक्रमजीत सिंह ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। विक्रमजीत 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद साइब्रांड एंगलब्रेक्ट 14 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स पांच रन बनाकर आउट हुए।

आखिर में मैक्स ओडॉड और बास डी लीडे ने नाबाद रहकर नीदरलैंड की टीम को जीत दिलाई। मैक्स ने 48 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन और डी लीडे ने 10 गेंद में 11 रन की पारी खेली। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह और अभिनाश को एक-एक विकेट मिला।

बता दें, इस मैच में नेपाल के लिए फैंस का जन सैलाब उमड़ा. अमेरिका डल्लास में नेपक के फैंस ने जमकर सपोर्ट करने आये. वही नेपाल के काठमांडू में भीड़ स्क्रीन पर मैच देखने आई थी.

ALSO READ:T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने दिखाया रौद्र रूप, 77 रन पर श्रीलंका को किया तहस-नहस, पंत के इस खिलाड़ी ने मचाया तबाही

आख़िरकार राजी हुए गौतम गंभीर, पहली बार खुलकर सबके सामने बोले, कहा- हाँ मैं टीम इंडिया का कोच बनना चाहता हूं

T20 WORLD CUP 2024: आयरलैंड के मैच से पहले BCCI ने बदली भारतीय टीम, इन 2 खिलाड़ियों की करायी एंट्री!