Neeraj Chopra
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नीरज चोपड़ा ने छोड़ा सेना में अपना मेजर का पद, जानिए क्या रही ऐसा करने की वजह

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)  पिछले दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. नीरज चोपड़ा ने विगत दिनों एक टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को भारत बुलाया था, पहलगाम हमले के बाद उनके इस कदम की लोग आलोचना करने लगे.

इस पर नीरज चोपड़ा ने अपनी ओर से बयान देते हुए कहा था कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है. नीरज चोपड़ा को अब भारतीय सेना (Indian Army)  से ही इस्तीफा देना पड़ा है.

Neeraj Chopra को टेरिटोरियल आर्मी में मिली रैंक

बता दें कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पिछले 9 सालों से भारतीय सेना का हिस्सा थे, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स का हिस्सा नीरज को करीब 2 साल पहले ही सूबेदार मेजर की रैंक पर प्रमोट किया गया था, इससे पहले वो सूबेदार के पद पर थे.

2016 से इंडियन आर्मी में सेवा दे रहे नीरज चोपड़ा को हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. बता दें कि नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद( ऑनररी) रैंक से सम्मानित किया गया है.

तो इसलिए नीरज चोपड़ा ने दिया इस्तीफा

ऐसे में आपके जेहन में एक सवाल होगा कि आखिरकार नीरज चोपड़ा को इस्तीफा क्यों देना पड़ा, तो आपको बता दें कि सेना या अन्य सरकारी संस्था में एक साथ दो पदों पर नहीं रहा जा सकता है. उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में मानद की उपाधि से सम्मानित किया गया है. ऐसे में उन्हें कर्नल पद लेने से पहले सेना में सूबेदार मेजर के पद से इस्तीफा देना पड़ा है.

24 दिसंबर 1997 को जन्म नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जैवलिन थ्रोअर हैं. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर इतिहास रचा था. इस दौरान उन्होंने गोल्ड जीता था. वो अभिनव बिंद्रा के साथ विश्व चैंपियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे.

Also Read:गिल (कप्तान), पंत (उपकप्तान), साईं सुदर्शन, करूण नायर की एंट्री रो-को के बिना कुछ ऐसी होगी इंग्लैंड में टीम इंडिया