navjot singh sidhu on Team India
navjot singh sidhu on Team India

Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लीग मैच अब खत्म हो चुके हैं. सुपर 8 की 8 टीमें मिल चुकी हैं और इसी के साथ 12 टीमों का सफर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब खत्म हो चूका है. इस टूर्नामेंट में अब तक 5 टीमें अजेय रही हैं. पहले नंबर पर भारतीय टीम (Team India) है, जिसने अपने 3 मुकाबले जीते और 1 मैच रद्द रहा. वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने अपने सभी 4 मैचों में जीत हासिल की.

बाकी की 2 टीमें वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) हैं. इन दोनों में से जो भी टीम आज जीतेगी वो अजेय रहेगी, तो वहीं दूसरी टीम को 1 मैच में हार का सामना करना पड़ेगा. भारतीय टीम (Team India) ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर  नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) जो इस समय कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, उन्होंने भारत छोड़ किसी दूसरी टीम को ही इस टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट टीम बताई है.

नवजोत सिंह सिद्धू  ने Team India नही इस टीम को बताया बेस्ट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर  नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की बेस्ट टीम चुनी है और सभी की उम्मीदों से परे उन्होंने भारत (Team India) को छोड़ साउथ अफ्रीका को इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम माना हैं.

अपनी बात को जस्टीफाई करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि

“साउथ अफ्रीकी टीम के पास मैच को पलटने वाले बल्लेबाज हैं. जो टीम को जीताते हैं, उनके बल्लेबाज परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं. डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन शानदार रहे हैं. उनके पास हर परिस्थिति के लिए गेंदबाज हैं. उनके तेज गेंदबाज विकेट ले रहे हैं, जबकि स्पिनर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.”

हरभजन सिंह ने जताई नाराजगी

पंजाब से ही सम्बंध रखने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस बात से नाराजगी जताई है और उन्होंने 2 टीमों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बेस्ट टीम के रूप में चुना है.

हरभजन सिंह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम चुना है और कहा है कि

 “मेरे हिसाब से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो इस टी20 विश्व कप की बेस्ट टीम है. ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज में मैच जीत रहे हैं.वे वहां सर्वश्रेष्ठ हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 200 रन बनाए, जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है, तो ऑस्ट्रेलिया एक अलग ही टीम बन जाती है.”

ALSO READ: मोहम्मद शमी से दूसरी शादी करने जा रही हैं सानिया मिर्जा, दोनों के निकाह की डेट आई सामने, जानिए दोनों में कौन है ज्यादा अमीर