Nasser Hussain: क्रिकेट का मैदान एक ऐसा मैदान है। जहां पर एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिला है। कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के आधार पर जहां पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजाया है तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अब क्रिकेट की दुनिया से रिटायरमेंट लेकर के अभी भी इसमें अपनी खास दिलचस्पी रखते हैं और समय-समय पर अपनी राय भी देते रहते हैं।
इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर Nasser Hussain ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनकर दुनिया की सबसे बेहतरीन प्लेइंग 11 बनाई है।
Nasser Hussain ने चुनी वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग 11
दरअसल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Nasser Hussain ने अपनी ग्रेटेस्ट प्लेइंग 11 में मैथ्यू हेडर को जहां सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। उनके जोड़ीदार के रूप में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का सेलेक्शन किया है। बात अगर नंबर 3 की करें तो उन्होंने नंबर तीन पर रिकी पोंटिंग को जगह दी है।
नंबर चार पर सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी के लिए चुना है। हालांकि ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को नंबर पांच की बल्लेबाजी सौंपी है। बता दें कि लारा के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा रनों की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।
इस विकेटकीपर को दिया मौका
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 के लिए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जैक कैलिस को जगह दी है। तो वही नंबर 7 पर विकेटकीपिंग खिलाड़ी के रूप में एडम गिलक्रिस्ट को चुना है।
स्पिन डिपार्टमेंट और तेज गेंदबाज के रूप में इनको मौका
नासिर हुसैन ने स्पिन गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शेन वार्न को जगह दी है। शेन वार्न इंटरनेशनल क्रिकेट में 1001 विकेट लिए थे तो वहीं उन्होंने वसीम अकरम डेल स्टेन और ग्लेन मैक्ग्रा को भी बतौर तेज गेंदबाज चुना हैं।
Nasser Hussain के द्वारा चुनी गई ग्रेटेस्ट प्लेइंग 11
मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ (कप्तान), रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, वसीम अकरम, डेल स्टेन, ग्लेन मैक्ग्रा.