Rohit Sharma and Najmul Hasan Shanto

विश्व क्रिकेट में इस समय काफी कुछ चल रहा है, एक तरफ जहां भारतीय टीम की बादशाहत खत्म हो चुकी है, टीम इंडिया को उसके घर में 12 सालों बाद टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद गजब की वापसी की और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को शिकस्त देकर 2-1 से सीरीज अपने नाम किया.

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराने के बाद भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की टीम को टीम इंडिया के सामने 0-2 से सीरीज गंवानी पड़ी, वहीं उसके बाद अपने देश पहुंची बांग्लादेश टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही मैच में 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. अब टीम के कैप्टन ने कप्तानी छोड़ने का मन बनाया है.

बांग्लादेश टीम की कप्तानी नही करना चाहते हैं नजमुल हसन शांतो

रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने अपने बोर्ड से गुहार लगाई है कि उनसे कप्तानी लेकर किसी और खिलाड़ी को सौंप दी जाए. नजमुल हसन शांतो अब टीम की कप्तानी छोड़कर पूरी तरह से अपने बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं.

खबरों की मानें तो ढाका में साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट मैच हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने बीसीबी के वरिष्ठ बोर्ड अधिकारियों को ये संदेश भेजा है कि वो अब टीम के कैप्टन पद पर नही बने रहना चाहते हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार अभी बीसीबी ने इस पर कोई फैसला नही लिया है और न ही कोई बयान दिया है.

बीसीबी के अध्यक्ष फारुक अहमद अभी बांग्लादेश से बाहर हैं और सोमवार तक उनके देश लौटने की उम्मीद है, एक बार जब बीसीबी अध्यक्ष देश पहुंचेंगे तो इस पर चर्चा की जाएगी और अगर बोर्ड नजमुल हसन शांतो का ये फैसला मंजूर करता है, तो तुरंत उन्हें एक नये कैप्टन की जरूरत होगी.

कई सीनियर्स खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, टीम के कई सीनियर्स खिलाड़ी अपनी उम्र का हवाला देकर संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, इनमे तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन और महमदुल्लह का नाम शामिल है. वहीं मुस्फिकुर रहीम भी जल्द ही अपने करियर को विराट दे सकते हैं.

बांग्लादेश की टीम में इस समय अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं और वो एक नई टीम बनाने में लगे हुए हैं, ऐसे में बोर्ड को एक ऐसे कैप्टन की जरूरत होगी, जो टीम बनाने के साथ ही साथ रिजल्ट लाकर दे सके, इनमे सबसे पहला नाम मेहदी हसन मिराज का सामने आ रहा है.

ALSO READ: टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं? मोहम्मद शमी कर रहे हैं नेट्स में गेंदबाजी फिर क्यों नही मिला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जगह रोहित शर्मा ने बताया वजह