इंग्लैंड (England) दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड पहुंच चुकी है। हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने अभ्यास की तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। इंग्लैंड (England) के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज WTC के लिए बेहद अहम है। वहीं इस बार इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिनके पास अपने आपको टीम में स्थापित करने का सुनहरा मौका है।
वहीं इन सबके बीच अब ये खबर आ रही है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज जो इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं जल्द ही उनकी टीम में एंट्री हो सकती है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे हैं। अजिंक्य रहाणे जल्द ही टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं।
England दौरे में कुछ इस तरह रहाणे लेंगे टीम में एंट्रीः
इंग्लैंड दौरे के लिए 24 मई को जिस टीम को फाइनल किया है इस टीम में रहाणे का नाम शामिल नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस दौरे के बीच अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो अजिंक्य रहाणे के रूप में सरप्राइज एंट्री हो सकती है।
कुछ ऐसे हैं अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्डः
अजिंक्य रहाणे के आंकड़ों पर नजर ड़ाले तो रहाणे में साल 2013 में टीम इंडिया ने डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई अहम पारियां खेली थी। रहाणे ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 में खेला था। रहाणे के आंकड़ों की बात की जाए तो रहाणे ने अबतक कुल 85 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 144 पारियां खेली और 38.46 की बेहतरीन औसत से 5077 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडियाः
शुभमन गिल(कप्तान), ऋष पंत(उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव