Najmul Hossain Shanto: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ मैच से हो रही है. भारतीय टीम (Team India) 20 फरवरी को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ अपने विजयी अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम ने अभी हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीता है और उसके पहले विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल तक बिना हारे पहुंची थी, लेकिन फाइनल मैच में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतने की टीम इंडिया सबसे बड़ी दावेदार है. ऐसे में भारत के खिलाफ पहले मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने कुछ ऐसा कहा है जो भारतीय फैंस को पसंद नही आने वाला है.
Najmul Hossain Shanto ने भारत को दी खुली चुनौती
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने आईसीसी (ICC) से बातचीत में कहा कि
“बांग्लादेश के पास तगड़ी बॉलिंग यूनिट है. जिसमें क्वालिटी पेसर्स के साथ रिस्ट स्पिनर्स भी हैं. उन्होंने आगे कहा कि, हम चैंपियंस ट्रॉफी में इसलिए जा रहे हैं ताकि हम चैंपियंस बने. सभी 8 टीमें चैंपियन बनने का हकदार हैं. सभी क्वालिटी टीमें हैं. लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम के काबिलियत है. किसी भी एक्स्ट्रा दबाव महसूस नहीं होगा. हर कोई चैंपियन बनना चाहता है. हमें नहीं पता अल्लाह ने हमारी किस्मत में क्या लिखा है लेकिन हम मेहनत कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हम अपना गोल हासिल कर लेंगे.”
नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने इस दौरान आगे कहा कि
“मैं अपने 15 खिलाड़ियों से काफी ज्यादा आत्मविश्वास महसूस कर रहा हूं. हर किसी के पास ये ताकत है कि वो अकेले दम पर टीम को मैच जीता सकता है. लंबे समय पहले हमारे पास क्वालिटी गेंदबाज नहीं थे.”
भारत ने बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में बनाई थी जगह
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पिछली बार 2017 में खेला गया था, इस दौरान बांग्लादेश की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन बांग्लादेश की टीम को भारत के सामने 9 विकेट से सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारत के लिए ये मैच शिखर धवन और रोहित शर्मा ने अकेले दम पर टीम इंडिया के नाम कर दिया था.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और बांग्लादेश की टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदु उल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.