बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) आज अपने कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) के अगुवाई में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पहले से चेन्नई में मौजूद थी और अब बांग्लादेश की टीम भी इस सीरीज के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है. बांग्लादेश की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को उसके घर में ही 2-0 से मात देकर भारत आई है, सबसे बड़ी बात ये है कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान वाली टीम में सिर्फ 1 बदलाव करके ही भारत आई है.
चेन्नई में उतरते ही बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने भारतीय टीम (Team India) को खुले शब्दों में चेतावनी दी है कि उनकी टीम यहाँ ड्रा खेलने या हारने नहीं आई है, बल्कि टीम इंडिया को उसी के घर में दोनों मैचों में मात देने के लिए आई है.
Najmul Hossain Shanto ने टीम इंडिया को दी खुली चुनौती
बांग्लादेश की टीम ने आज ढाका से पहले टेस्ट के लिए चेन्नई के लिए उड़ान भरी, इस उड़ान से पहले ही बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए टीम इंडिया को खुली चुनौती दी है. नजमुल हसन शांतो ने इस दौरान कहा कि
‘यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी.’
नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि
‘एक अच्छी सीरीज (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है. प्रत्येक सीरीज एक अवसर है. हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे.’
टीम इंडिया की रैंकिंग हमसे बेहतर है, लेकिन….
भारत और बांग्लादेश के बीच ये 2 टेस्ट मैच की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) के तहत खेली जाएगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में भारतीय टीम टॉप पर मौजूद है, जबकि बांग्लादेश की टीम नंबर 4 पर मौजूद है, ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि टेस्ट मैच के दौरान रैंकिंग मायने नही रखती है. ये सिर्फ उन 5 दिनों पर निर्भर करता है कि आपकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
ढाका में पत्रकारों से बात करते हुए बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने टीम इंडिया और अपनी रैंकिंग के अंतर के बारे में बात करते हुए कहा कि
‘रैंकिंग में उनकी टीम हमसे काफी आगे है, लेकिन हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारी सीरीज अच्छी रही है. हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक अच्छा खेलना होगा.’
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल हसैन शंटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राना, तैजुल इस्लाम, महमदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालेद अहमद.
ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नही मिला मौका? मोहम्मद शमी ने खुद बताया कब तक टीम इंडिया में होगी वापसी