Mumbai Indians में बड़ा बदलाव, इन तीन खिलाड़ियों का होगा रिप्लेसमेंट, इन खतरानक खिलड़ियों की टीम में मिली एंट्री
Mumbai Indians में बड़ा बदलाव, इन तीन खिलाड़ियों का होगा रिप्लेसमेंट, इन खतरानक खिलड़ियों की टीम में मिली एंट्री

IPL 2025 के सीजन में टीम Mumbai Indians प्लेऑफ के काफी ज्यादा नजदीक है। अगर टीम अपने बचे हुए मैचों में से 2 मैच जीत जाती है, तो वह आसानी से क्वालीफाई कर सकती है। इस सीजन टीम ने काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा खुश है। इस सीजन Mumbai Indians के मैनेजमेंट के द्वारा टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। लेकिन हाल ही में टीम से तीन खिलाड़ी किसी कारण से बाहर हो रहे है जिसके बाद MI टीम के मैनेजमेंट ने रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा रहा हैं।

चरिथ असलंका :

चरिथ असलंका श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान है। जो कि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। IPL 2025 के सीजन में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन अब नेशनल ड्यूटी के कारण विल जैक्स ने टीम में शामिल होने साफ इनकार कर दिया गया जिसके बाद चरिथ असलंका को टीम में शामिल किया जाने वाला हैं। जानकारी के लिए बता दें कि असलंका ने अभी तक 137 मैचों में कुल 133 पारियां खेली है जिसमें 23.44 के औसत से 2627 रन बनाएं हैं इन पारियों में असलंका ने 14 बार अर्धशतक अपने नाम किया है। इसकी के साथ गेंदबाजी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 27 विकेट अपने नाम किए हैं।

जॉनी बेसरस्टो :

जॉनी बेयरस्टों इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज है। IPL 2025 के सीजन में हुए ऑक्शन के दौरान इन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन अब Mumbai Indians की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन की जगह पर रिप्लेस किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि जॉनी को रिकेल्टन WTC फाइनल के कारण MI टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे। जॉनी के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने T20 के कुल 227 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 30.59 के औसत के साथ 137.44 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 5 हजार 385 रन बनाएं है इन पारियों में जॉनी ने 4 शतक और 29 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

रिचर्ड ग्लीसन :

रिचर्ड ग्लीसन को वियान मुल्डर की जगह पर रिप्लेस किया जाने वाला है। दरअसल वियान मुल्डर टुर्नामेंट शुरु होने से पहले चोटिल हो गए है। जिसके चलते कॉर्बिन बॉश को बुलाया गया था लेकिन वह भी WTC के फाइनल के कारण टीम में शामिल नहीं हो पाए थे। जिसके बाद Mumbai Indians टीम के मैनेजमेंट ने रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल कर लिया। रिचर्ड ग्लीसन के प्रदर्शन की बात करें तो T20 में अभी तक इस खिलाड़ी ने कुल 115 मैचों की 112 पारियां खेली है। जिसमें कुल 129 विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ:59 छक्के और 129 चौके 1009 रन, मुंबई के इस खिलाड़ी का मैदान में आया जलजला, क्रिकेट की दुनिया में रच दिया इतिहास