Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंग्लैंड दौरे पर अंगकृष रघुवंशी, मुशीर खान, आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ियों को मौका, CSK के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

mumbai emerging team on england tour
इंग्लैंड दौरे पर अंगकृष रघुवंशी, मुशीर खान, आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ियों को मौका, CSK के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

इस साल कई भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड का दौरा करने के लिए जा रही हैं जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है जहां पर वह इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से करेगी। इसी के साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला टीम और आयुष म्हात्रे के नेतृत्व में अंडर-19 टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाली है। इसी बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी टीम को भी इंग्लैंड दौरे पर भेजने का विचार बना दिया है।

मुंबई इमर्जिंग टीम के 18 सदस्यों का हुआ चुनाव

जहां पर वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 10 मुकाबला खेलने वाली है। इन मुकाबला को खेलने का यह मकसद है कि खिलाड़ी विदेशी परिस्थितियों को ज्यादा से ज्यादा समझने का मौका मिल सके और खिलाड़ी विदेश में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए सक्षम बन सके। इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए मुंबई इमर्जिंग टीम के 18 सदस्यीय टीम का चुनाव किया जा चुका है।

इस टीम में चुने गए खिलाड़ियों में खास बात यह है कि इसमें सभी खिलाड़ी 23 वर्ष से कम उम्र के होने वाले हैं और यह खिलाड़ी 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।

MCA ने फरवरी 2025  में कही थी ये बात :

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली मुंबई इमर्जिंग की टीम में चयनकर्ता ने अंगकृष रघुवंशी, मुशीर खान और सूर्यांश शेडगे के जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

दरअसल MCA ने फरवरी 2025 में यह कहा था कि वह गर्मियों में अपनी इमर्जिंग टीम को ब्रिटेन भेजने का विचार बना रहे हैं। जिसका मकसद यह है कि टीम में शामिल होने वाले युवा खिलाड़ियों को विदेशी परिस्थितियों को समझने का और उसे पर अच्छा प्रदर्शन दिखाने का मौका प्राप्त हो सके।

अलग-अलग टीमों के साख खेले जाएंगे 10 मुकाबले :

जानकारी के लिए बता दें कि इस टीम को ब्रिटेन में अलग-अलग टीमों के साथ लगभग 10 मुकाबला खेलने हैं जिसमें 5 मैच दो-दो दिन के रहेंगे और 5 मैच एक दिवसी क्रिकेट का हिस्सा होने वाले हैं।

इस टीम के कप्तान और अन्य खिलाड़ियों को बीते दिन 14 जून को चुन लिया गया है जिसमें मुंबई टीम के वर्तमान चयनकर्ता किरण पवार को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है।

इन खिलाड़ियों ने मुंबई के लिए किया कमाल :

दरअसल रघुवंशी IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं। जिसमें उन्होंने कई कमाल की पारियां खेल कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, वहीं सूर्यांश शेडगे के और मुशीर खान पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2025 सीजन में टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। लेकिन फिर भी इन तीनों खिलाड़ियों की गिनती प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में की जाती है।

अब यह तीनों खिलाड़ी मुंबई टीम का हिस्सा बन चुके हैं। चयनकर्ता को उम्मीद है कि वह इस टीम का हिस्सा रहकर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे।

ALSO READ: भारत में 11 मैच में 9 शतक…देश छोड़ अमेरिका Cricket खेलने पहुंचा फिल्म डायरेक्टर का बेटा, पहले ही मैच में बुरी तरह हुआ फेल

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...