Mukesh Kumar on Rohit Sharma and Abhishek Nair

बीते कुछ दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ब्रॉडकास्टर को लेकर विवाद चल रहा है। रोहित शर्मा की अभिषेक नायर (Abhishek Nair) से बात करते हुए की वीडियो वायरल होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर उसको लेकर टिप्पणी की थी और मीडिया को प्राइवेसी ध्यान रखने की सलाह दी थी।

अब इसको लेकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अपनी राय जारी की है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उस स्टेटमेंट को लेकर रिएक्ट किया है।

Rohit Sharma के सपोर्ट में उतरे Mukesh Kumar

रेव स्पोर्ट्स पर जब तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की प्राइवेट बात लीक होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,

“भइया जो भी बोले हैं, सही बोले हैं। हर किसी का प्राइवेट लाइफ है, आप अपनी व्यूवरशिप के लिए प्लीज ऐसा ना करें। आप लोगों से विनती है प्लीज कि अपनी व्यूवरशिप के लिए किसी की भी प्राइवेसी खराब ना करें।”

मुकेश कुमार ने आगे कहा कि

“भइया अगर अपना प्राइवेट बात ही कर रहे हैं किसी से, पर्सनल बात ही कर रहे हैं, तो उसको रिकॉर्ड करने की क्या जरूरत है। बेसिकली रोहित भइया के साथ ही हर कोई रहेगा, क्योंकि वो बंदा गलत हो ही नहीं सकता। मैं जानता हूं उनको, और जो बोले हैं, बिल्कुल सही बोले हैं। मीडिया लोगों से रिक्वेस्ट है कि ऐसा ना करें।”

केकेआर के सीईओ ने भी किया था Rohit Sharma को सपोर्ट

वहीं इसको लेकर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर का भी बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि

“रोहित और अभिषेक के बीच किसी और मसले पर बात हो रही थी। रोहित इस वीडियो में कह रहे थे, ‘एक-एक चीज बदल रहा है, जो भी है वो मेरा घर है भाई। वो टीम मैंने बनवाया है। भाई मेरा क्या है, मेरा तो लास्ट है ये….”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और लाइव टीवी पर भी दिखाया गया था। हालांकि रोहित शर्मा के रिएक्शन के बाद स्टार स्पोट्स ने भी अपना स्टेटमेंट जारी कर आगे ऐसी गलती न करने की बात कही थी।

ALSO READ: Faf Du Plesis: ‘काश उसने 20 रन और बना दिया होता…’, क्वालीफायर में हार के बाद टूट गये डू प्लेसिस, विराट को कह दी बड़ी बात