MSK PRASAD ON TEAM INDIA CAPTAIN
गिल, राहुल और पंत नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान, ये खिलाड़ी होगा नया उपकप्तान!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) का कप्तान कौन होगा इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में 20 जून से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में टीम का कप्तान कौन होगा इसको लेकर BCCI की ओर से मंथन तेज कर दिया है.

इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व चयनकर्ता एम एस के प्रसाद (MSK Prasad) ने अपने विचार साझा किया है. उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व कर सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं.

रोहित शर्मा ने हाल ही में लिया है टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

एम एस के प्रसाद का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को टीम का नेतृत्व करना चाहिए. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाना चाहिए. इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान प्रसाद ने कहा कि

“बुमराह अब फिट हैं और वो आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. ऐसे में उनको टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहिए.”

एमएसके प्रसाद ने जसप्रीत बुमराह को Team India का कप्तान बनाने की दी सलाह

प्रसाद के मुताबिक अगर बुमराह को आगामी दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया जाता है, इसमें किसी प्रकार की कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा, क्यों नहीं यार….क्यों नहीं…चूंकि अब वो फिट हैं तो क्यों नहीं. एमएसके प्रसाद ने कहा कि आपके पास मौजूदा समय में तीन विकल्प मौजूद हैं.

बुमराह, शुभमन गिल और केएल राहुल. बकौल एमएसके प्रसाद अगर आप बुमराह की तरफ देख रहें हैं, तो वो ऐसे में जाहिर तौर पर दोनों सीजन में भाग लेंगे. ये और अगला. ऐसे में कुछ गलत नहीं है और उन्हें हाल ही में जो भी नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है तो उन्होंने अच्छा प्रर्दशन किया है.

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद आईपीएल पर आई बड़ी खबर, जानिए कब दोबारा से शुरू होगा IPL 2025