IPL 2025: 'मै व्हील चेयर पर बैठ कर खेलूंगा..', महेंद्र सिंह धोनी का मैच से पहले बड़ा ऐलान, सुनकर झूम उठेगी CSK
IPL 2025: 'मै व्हील चेयर पर बैठ कर खेलूंगा..', महेंद्र सिंह धोनी का मैच से पहले बड़ा ऐलान, सुनकर झूम उठेगी CSK

MS Dhoni: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कल 57वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में खेला गया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट से जीत हासिल कर लिया था. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 180 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करने में हमेशा ही परेशानी हुई है.

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने कल डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी और महेंद्र सिंह धोनी की सूझबूझ की वजह से सीएसके ने ये मैच आसानी से 2 विकेट से जीत हासिल की ली थी.

CSK ने हासिल की जीत बावजूद प्लेऑफ से बाहर हुई टीम

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 12 मैच खेल चुकी है और इस सीजन उन्हें सिर्फ 2 ही मैच और खेलने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन खेले गए 12 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीत सकी है, चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में अंतिम ओवर में अपने नाम किया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 प्ले ऑफ की रेस से अधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बाहर होने के साथ ही अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास पर क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

MS Dhoni ने संन्यास पर कही ये बात

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स के जीत के बाद अपने संन्यास पर कहा कि

“हां, हमने कुछ मैच जीत लिए. यह सिर्फ़ तीसरा मैच है जिसे हमने जीता है. जीत की ओर होना अच्छा है. बहुत सी चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गईं. हमारे पास 25 खिलाड़ी हैं जो जगह भर सकते हैं और मैं उसी पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. हम अगले साल के लिए जवाब चाहते हैं, कौन सा बल्लेबाज़ कहां खेल सकता है और कौन सा गेंदबाज़ परिस्थितियों के अनुसार कहां गेंदबाजी कर सकता है. शायद ही कोई रन बना रहा था, हां आप कभी-कभी आउट हो जाते हैं लेकिन आप खुद को संभालते हैं और ऐसे शॉट खेलते हैं जो आपको लगता है कि आप कर सकते हैं.”

फैंस से मिले प्यार को लेकर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि

“यह वह प्यार और स्नेह है जो मुझे हमेशा से मिला है, यह न भूलें कि मैं 43 साल का हूं और मैंने लंबे समय तक खेला है. वे नहीं जानते कि यह मेरा आखिरी साल कब होगा, यह एक सच्चाई है कि मैं साल में केवल 2 महीने ही खेलता हूं. यह आईपीएल खत्म हो जाएगा, फिर मुझे अगले 6-8 महीनों तक काम करना होगा ताकि यह देखा जा सके कि मेरा शरीर इस तरह के दबाव को झेलने में सक्षम है या नहीं. अभी कुछ तय नहीं करना है, लेकिन मुझे हर जगह जो प्यार और स्नेह मिलता है वह शानदार है.”

ALSO READ: आईपीएल 2025 में फुस्स पटाका साबित हुए सीएसके के ये 3 खिलाड़ी, इसके बाबजूद भी अगले सीजन में होंगे रिटेन