Rohit Sharma on MS DHONI

कैप्टन कूल के नाम से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह अभी भी आईपीएल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी टीम इंडिया के मात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी की सभी बड़ी ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इन सबके बीच धोनी का एक इंटरव्यू काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने भारतीय टीम के तीन बेस्ट ओपनर पर अपनी राय दी है।

पहली बार किसी पॉडकास्ट का हिस्सा बने MS DHONI

वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को शायद ही कभी कोई इंटरव्यू देते या फिर किसी पॉडकास्ट का हिस्सा बनते हुए देखा हो । पहली बार धोनी ने कंटेंट क्रिएटर राज शमानी को इंटरव्यू दिया है।

राज शमानी ने के साथ यह इंटरव्यू धोनी ऐप पर भी पॉडकास्ट किया गया है। जहां पर उन्होंने भारत के तीन बेस्ट ओपनर बताए हैं। भारत के बेस्ट ओपनर के तौर पर धोनी ने वीरेंद्र सहवाग सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम लिया है।

वह आपके लिए क्या परफॉर्म करेंगे

इंटरव्यू के होस्ट राज शमानी ने धोनी से ऑल टाइम बेस्ट 11 चुनने को कहा जिस पर धोनी ने अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि,

“मुझसे खिलाड़ियों को जब चुनने को कहा जाता है, तो मैं इससे पीछे हट जाता हूं, जो टीम में नहीं है वो आपके लिए क्या परफॉर्म कर पाएंगे”

हालांकि जब धोनी ने जो टाइम बेस्ट 11 का चुनाव नहीं किया तो वही राज ने धोनी से इसी पर एक छोटा सा सवाल करते हुए कहा कि चलिए ठीक है तो आप एक ओपनिंग पेयर एक गेंदबाजी स्पेल और ऑलराउंडर का नाम बता दीजिए। जिस पर धोनी ने कहा कि,

“मैं भारतीय खिलाड़ियों के साथ जाउंगा, वीरू पाजी ओपनिंग, सचिन और दादा.. जरा सोचिए ये खिलाड़ी अपने चरम पर हैं. और अच्छी बात ये है कि जब आप उनको खेलते हुए देखेंगे तो आपको लगेगा कि इनके जैसा दूसरा कोई और हो ही नहीं सकता है. लेकिन क्रिकेट एक ऐसा गम है जो ऊपर-नीचे होता रहता है। “

नहीं सोचा था इंडिया के लिए खेलूंगा

इसी पॉडकास्ट में धोनी ने अपने क्रिकेट सफर की काफी सारी बातें की जहां उन्होंने बताया कि,

“मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो क्रिकेटर बन पाएंगे. रांची में रहता था, पहले बिहार था अब झारखंड है. हमारे तरफ क्रिकेट करियर का इतिहास नहीं रहा है. जब मैं स्कूल में था तो उस समय यह मैंने कभी नहीं सोचा था कि भारत के लिए खेलूंगा. जब हम लोग स्कूल में थे तो टेनिस बॉल से भी खेलता था और समय मैं बॉलिंग किया करता था.”

महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान आगे कहा कि

“जब हम लोग स्कूल में थे तो टेनिस बॉल से भी खिला करते थे और समय पर मैं कभी-कभी बोलिंग भी किया करता था उसे समय छोटा सा पतला दुबला हुआ करता था. जब मुझसे कहा गया था कि तू विकेटकीपिंग करेगा. मैं हमेशा अपने से ऊपर वालों के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर खेला करता था. मेरी उम्र के बहुत कम लड़के थे, जो क्रिकेट खेला करते थे, इसलिए मैं अपने बड़े लोगों के साथ ही क्रिकेट खेलता था। जिससे मुझे काफी ज्यादा मदद मिली.”

ALSO READ: 5 खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेल रहे, डेब्यू मैच में ही दुनिया के सामने खुद को किया साबित