MS DHONI ON TEAM INDIA ICC T20 WC 24

MS Dhoni: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम फाइनल में आमने-सामने थीं. भारत की टीम (Team India) जहां 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मकसद से मैदान में उतरी थी, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) अपना पहला आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरी थी. हालांकि इस हाईवोल्टेज मैच में अंत में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 रनों से हराकर दूसरा टी20 विश्व कप अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम को भारत, अमेरिका और जहां भी भारतीय रहते हैं वहां से लगातार टी20 विश्व कप जीतने की बधाई मिल रही है, अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और ये नाम उस शख्स का है, जिसने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2007, विश्व कप 2011 और आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2013 जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का है.

MS DHONI ने टीम इंडिया और रोहित शर्मा को दी बधाई

भारतीय टीम ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं, तो वहीं 17 सालों बाद भारत ने टी20 विश्व कप एक बार फिर अपने नाम किया है. टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट से भारत को बधाई दी है.

धोनी ने भारतीय टीम की ट्रॉफी जीतने वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि,

“वर्ल्ड कप चैंपियन 2024, मेरी हार्ट बीट बढ़ गई थी, शांत रहने, आत्मविश्वास रखने और आप लोगों ने जो किया वह करने के लिए बहुत अच्छा. घर वापस आने वाले और दुनिया भर के सभी भारतीयों की ओर से वर्ल्ड कप को घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बधाई हो, अनमोल जन्मदिन गिफ्ट के लिए धन्यवाद.”

गौरतलब है कि 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. और उनके जन्मदिन से 7 दिन पहले भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप जीतकर उन्हें बेस्ट तोहफा दे दिया है.

ALSO READ: “मै उसे सबसे ज्यादा मिस करूंगा” कोच पद छोड़ते हुए भावुक हुए भारतीय कोच राहुल द्रविड़, नम आंखो से ली विदाई, जाते हुए बोल गये ये बड़ी बात