mohammed shami icc champions trophy

Mohammed Shami: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए इंडियन टीम मैनेजमेंट की ओर से टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. अन्य टीमों ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जबसे बतौर हेड कोच टीम के लिए नियुक्त किए गए हैं, तबसे वो अपनी पसंद के ही खिलाड़ियों को टीम में जगह दे रहे हैं. अगर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में इस तरह का कोई बदलाव देखने को मिले तो आपको किसी प्रकार की हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Mohammed Shami की लगभग 1 साल बाद हुई है टीम इंडिया में वापसी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले विश्वकप के बाद चोटिल हो गए थे और इस दौरान वो लगभग एक साल तक चोटिल रहे थे. इसके बाद उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमबैक के लिए रणजी ट्राफी में खेला था, इस दौरान ही उनके घुटने में सूजन आ गई थी, जिसके बाद उनका टीम में कमबैक मुश्किल कहा जा रहा था, लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं.

लेकिन उनको आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में जगह मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले विश्वकप के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की थी, इसी कारण टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतने में सफल रही थी.

मोहम्मद शमी की जगह वाशिंगटन सुंदर बना सकते हैं जगह

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर शमी को बाहर करके वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं, जिसकी वजह से टीम में सिर्फ दो ही तेज गेंदबाजों को जगह दी जा सकती है. गौतम गंभीर टीम में 8 नंबर तक बल्लेबाजी चाहते हैं और ऐसे में सुंदर को टीम में जगह दी जा सकती है. अर्शदीप सिंह को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऊपर तरजीह दी जा सकती है.

अर्शदीप बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो सभी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं और उनके पास काफी अच्छी वेरिएशन है, जिसकी वजह से उनको शमी से पहले मौका दिया जा सकता है.

वहीं इसके पीछे की एक वजह टीम कॉम्बिनेशन भी हो सकता है. मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज हैं, जबकि टूर्नामेंट यूएई में खेला जाना है और यूएई की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही है, ऐसे में भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है, जिसमे रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव के अलावा वाशिंगटन सुंदर जगह बना सकते हैं.

वहीं 2 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह टीम में शामिल हो सकते हैं, तो हार्दिक पंड्या बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर मौजूद रहेंगे.

ALSO READ: IND vs ENG: शमी की एंट्री, सूर्या ने अपने जिगरी को किया बाहर, चेन्नई मैच के लिए बदली भारतीय टीम, 11 खिलाड़ी के नाम ऐलान