इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की नई नवेली भारतीय टीम ने जहां अनुभवी अंग्रेज खिलाड़ियों की नाक में दम कर दिया तो वहीं इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने हेडिंग्ले और लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल की है। वहीं भारत नेएजबेस्टन में इतिहास रचा तो दूसरी ओर ओवल में 6 रन की कमाल की जीत हासिल की। हालांकि टेस्ट मुकाबले के बाद जीत के हीरो रहे Siraj को इस मैच के बाद अवार्ड सेरेमनी में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। Siraj ने आखिरी टेस्ट मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 9 विकेट लिए हैं जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे भी मिले हैं।
Mohammed Siraj की लगी लॉटरी
बीसीसीआई टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल होने वाले प्लेयर्स को जहां एक तरफ 15-15 लाख रुपए की फीस मिली है तो वहीं Siraj ने सीरीज में सभी मुकाबले खेले हैं। पांच में टेस्ट मैच के लिए सिराज ने सभी खिलाड़ियों से ज्यादा रुपए मिलेंगे। हालांकि बीसीसीआई उन्हें 5 लाख एक्स्ट्रा देगी। इसके पीछे की खास वजह यह है कि जब भी कोई गेंदबाज एक पारी में पांच से अधिक विकेट लेता है तो उसे बीसीसीआई की तरफ से 5 लाख एक्स्ट्रा दिए जाते हैं। सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई की तरफ से यह इनाम राशि मिल रही है।
बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचे सिराज
दरअसल सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल मिलाकर 23 विकेट लिए हैं। वह इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने बुमराह की रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दरअसल बुमराह ने 2021 और 2022 में इंग्लैंड में 23 विकेट लिए थे।
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में बने नंबर वन गेंदबाज
इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और न सिर्फ बीसीसीआई बल्कि भारतीय फैंस को भी अपना मुरीद बना लिया। सिराज ने सीरीज के सभी पांच मुकाबले खेले और कुल मिलाकर 185.3 ओवर की गेंदबाजी की। हालांकि दोनों ही टीमों में किसी भी गेंदबाज द्वारा डाले गए यह सबसे ज्यादा ओवर है। उन्होंने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा तेज विकेट भी अपने नाम किया। इस दौरान सिराज पारी में दो बार पांच विकेट हॉल लेने में भी कामयाब हुए।
Read More : सिराज बाहर, सरफराज को मौका, गिल कप्तान, अक्षर की वापसी, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित