Mohammed Siraj: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) ने 2 मैचों की इस सीरीज में पहला मैच 280 रनों के विशाल अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की टीम को इस हार के वजह से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंटस टेबल (ICC World Test Championship Points Table 2023-25) में नुकसान हुआ है और टीम चौथे स्थान से सीधे 6वें स्थान पर खिसक गई है.
पहला टेस्ट जीतने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने दूसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने पहले टेस्ट वाली टीम में बिना किसी बदलाव के दूसरे टेस्ट की टीम घोषित कर दी है. वहीं टीम की घोषणा के बाद अब दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 भी फाइनल हो गई है.
दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से हो सकती है Mohammed Siraj की छुट्टी
पहले टेस्ट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप का नाम शामिल था, लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन चेन्नई में बेहद खराब था. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने चेन्नई में पहली पारी के दौरान 2 विकेट लिया, लेकिन दूसरी पारी में उनका विकेट का कोटा खाली रहा.
रिपोर्ट्स की मानें तो कानपुर की पिच स्पिनरों की मददगार है और ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह एक स्पिनर को मौका दे सकते हैं. बतौर स्पिनर टीम इंडिया में कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि कानपुर की पिच उनकी घरेलू पिच है और इस पर खेलने का उनके पास काफी अनुभव है.
कुलदीप यादव का कैसा है कानपुर में प्रदर्शन
कानपुर में कुलदीप यादव ने काफी मैच खेले हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. इस घरेलू पिच पर कुलदीप यादव ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 32 विकेट झटके हैं, ऐसे में हर मैच में इस खिलाड़ी के नाम औसत रूप से 4 विकेट दर्ज हैं, जो टीम में उनकी जगह पक्की करने के लिए काफी है.
वहीं बात करें अगर ग्रीनपार्क की पिच की तो ये पिच हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही है. इस पिच पर अब तक 32 मैच खेले गये हैं, जिस दौरान तेज गेंदबाजों ने यहाँ 260 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहा है, स्पिनर्स ने इस मैदान पर 346 विकेट झटके हैं.