Harshit Rana Team India CHAMPIONS TROPHY 2025
हर्षित राणा की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, 185 विकेट लेने वाले ये गेंदबाज चैम्पियंस ट्रॉफी में लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह!

Harshit Rana: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए दोबारा भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया गया है. भारतीय टीम से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की छुट्टी हो गई है. वहीं चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर (KKR) के 2 खिलाड़ियों को मौका दिया है.

केकेआर के ये दोनों खिलाड़ी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम का हिस्सा नही थे. यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में मौका दिया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि टीम इंडिया के पास हर्षित राणा से बेहतर विकल्प मौजूद है.

Harshit Rana से बेहतर हैं मोहम्मद सिराज

हर्षित राणा (Harshit Rana) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान पहले वनडे में उन्हें डेब्यू का मौका मिला, इस दौरान हर्षित राणा ने लगभग 9 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 3 विकेट झटके, वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने दोनों हाथो से रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ही ले सके. हर्षित राणा ने भारत को विकेट निकालकर जरुर दिया है, लेकिन वो काफी महंगे साबित हो रहे हैं.

वहीं अगर हर्षित राणा (Harshit Rana) से बेहतर विकल्प की बात करें तो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह के सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. मोहम्मद सिराज ने इससे पहले इस फ़ॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ भारत को एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट जिताया था.

मोहम्मद सिराज के वनडे प्रदर्शन की बात करें उन्होंने भारत के लिए खेले 44 वनडे मुकाबलों में 24.04 की औसत से 71 विकेट झटके हैं.

अतुल वासन ने की मोहम्मद सिराज की वकालत

मोहम्मद सिराज की वकालत करते हुए अतुल वासन ने कहा कि

“सिराज खुद को कई बार साबित कर चुके हैं. मैं उनका अनुभव बर्बाद नहीं करूंगा. मैं उस खिलाड़ी को प्राथमिकता दूंगा, जिसने 100 मैच खेले हैं, क्योंकि इतने दबाव वाले मुकाबले में, भले ही कोई नया खिलाड़ी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो, उसे अनुभवी खिलाड़ी से रिप्लेस किया जा सकता है.”

ALSO READ: 6,6,6,6,6,6,4,4… Riyan Parag ने बल्ले से मचाई धमाल मात्र 24 गेंदों में मचा दी तबाही, खेली 174 रनों की पारी