Mohammed Shami SMAT 2024

Mohammed Shami: कल एडिलेड में भारतीय टीम (Team India) को खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में एडिलेड में शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को इस दौरान मोहम्मद शमी की कमी साफ खली, क्योंकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा कोई दूसरा गेंदबाज खास प्रभावित नही कर सका.

उधर एडिलेड में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरे तरफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) के प्रीक्वार्टरफाइनल में बल्ले से धमाल मचाते हुए लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली है.

Mohammed Shami ने गेंदबाजी से पहले बल्ले से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाई तबाही

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के प्रीक्वार्टरफाइनल में चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी पारी खेली है. इस मैच में बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. एक समय बंगाल की टीम के 114 रनों पर 8 विकेट गिर गये थे.

इसके बाद 9वें बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू किया, मोहम्मद शमी ने 17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली. बंगाल की जो पारी एक समय 130 रनों पर सिमटती हुई दिख रही थी वो 159 रनों तक पहुंची और चंडीगढ़ को 160 रनों का लक्ष्य दिया.

मोहम्मद शमी की लगभग 1 सालों बाद हुई मैदान पर वापसी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके बाद से ही वो मैदान से बाहर चल रहे थे, दरअसल मोहम्मद शमी के पैर की इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गये थे और उन्होंने अपनी सर्जरी कराई थी, जिसके बाद एनसीए में उन्होंने काफी समय बिताया और उसके बाद से उन्होंने रणजी ट्रॉफी से बंगाल के लिए मैदान में वापसी की है.

मोहम्मद शमी ने पहले बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया और पहले मैच की पहली ही पारी में 4 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया और अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी खेली है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अब तक टीम इंडिया में वापसी नही हुई है, द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई मोहम्मद शमी के फिटनेस टेस्ट के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और जैसे ही रिपोर्ट आएगी वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.

ALSO READ: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के झगड़े पर ICC ने दी दोनों को सख्त सजा, 1 टेस्ट और 2 वनडे मैचों से बैन का मंडरा रहा है खतरा