mohammed shami jasprit bumrah

भारतीय टीम (Team India) इन दिनों आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की तैयारियों में जुटी हुई है. भारतीय टीम एकलौती ऐसी टीम है, जिसने लगातार 2 बार फाइनल खेला है, लेकिन एक बार भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सामने हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब इस बार भारतीय टीम हर हाल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) जीतना चाहेगी.

भारतीय टीम को लगभग 1 महीने बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है, लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बांग्लादेश के खिलाफ वापसी नहीं कर सकेंगे. बीसीसीआई (BCCI) सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने इस बात की पुष्टि खुद ही की है.

Mohammed Shami की वापसी पर Jay Shah ने दिया ये बयान

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) है. टीम इंडिया इसके लिए पूरी तैयारी में लगी है. ऐसे में भारतीय टीम और बीसीसीआई इस ट्रॉफी के लिए कोई भी खतरा नहीं लेना चाहती है और अपने बेस्ट खिलाड़ियों को फिट रखना चाहती है.

इसी सिलसिले में बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर कहा कि

“शमी ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला खेलेंगे या नहीं, यह उनकी फिटनेस का मामला है और एनसीए की रिपोर्ट के बाद फैसला लिया जाएगा.”

सर्जरी की वजह से बाहर हुए थे Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपनी गेंद से तहलका मचा दिया था. मोहम्मद शमी ने भारत को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इसी विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी चोटिल हो गये थे और वो तभी से क्रिकेट से दूर हैं. आईसीसी विश्व कप 2023 में चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 और आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जैसे 2 बड़े टूर्नामेंट से दूर रहे हैं.

इसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के टखने की सर्जरी हुई थी और वो क्रिकेट के मैदान से दूर थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी रिकवरी शुरू कर दिया है. मोहम्मद शमी इस समय एनसीए में मौजूद हैं, जहां पर उनके फिटनेस के अंतिम चरण पर काम किया जा रहा है. मोहम्मद शमी एनसीए से अपनी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को उम्मीद है कि वो न्यूजीलैंड दौरे से पहले ही फिट हो जायेंगे, लेकिन वो अपनी फिटनेस का परीक्षण रणजी ट्रॉफी के दौरान करेंगे. इस दौरान मोहम्मद शमी ने भी हाल ही में कोलकाता में एक इवेंट में कहा था कि वो इस साल बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आयेंगे और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही भारतीय टीम में वापसी के बारे में  विचार करेंगे.

ALSO READ: भारतीय कोच गौतम गंभीर ने चुनी ऑल टाइम वर्ल्ड प्लेइंग XI, तीन पाकिस्तानी को किया शामिल, धोनी को किया बाहर