Mohammed Shami: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कल दोपहर कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है. भारतीय टीम में ईशान किशन और रिंकू सिंह (Ishan Kishan and Rinku Singh) जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री हुई है. वहीं जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम इंडिया से छुट्टी हुई है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम इंडिया में एंट्री हुई है. वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए भी खुशखबरी आई है.
Mohammed Shami को मिला खुद को साबित करने का एक और मौका
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से लगातार टीम इंडिया से दूर रखा जा रहा है. मोहम्मद शमी ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि इसके बावजूद न तो टेस्ट न तो वनडे और न ही टी20 क्रिकेट में मौका दिया जा रहा है. हालांकि उनकी घरेलू टीम को उन पर पूरा भरोसा है और लगातार बंगाल टीम में उन्हें मौका दिया जा रहा है.
अब एक बार फिर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल टीम में मौका दिया गया है. मोहम्मद शमी ने अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बंगाल के लिए 7 मैचों में 14.93 के औसत से 16 विकेट अपने नाम किया था.
मोहम्मद शमी के लिए ये बड़ा मौका होने वाला है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं.
अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार और आकाश दीप को मौका
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को बंगाल टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं अभिषेक पोरेल एवं सुमित नाग को बतौर विकेटकीपर मौका दिया है. बंगाल की टीम में इसके अलावा भारत के लिए खेल चुके मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद और मोहम्मद शमी एवं आकाश दीप को टीम में मौका दिया है.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप घरामी, सुमंत गुप्ता, सुमित नाग (विकेटकीपर), चंद्रहास दाश, शाहबाज अहमद, करण लाल, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सायन घोष, रवि कुमार, आमिर गनी, विशाल भाटी, अंकित मिश्रा.
