Mohammed Shami Team India Ajit Agarkar BCCI
बड़ी खबर: मोहम्मद शमी की चमकी किस्मत चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में मौका, इस गेंदबाज की छुट्टी!

Mohammed Shami: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) इस बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) को पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ ही इस टूर्नामेंट में 8 साल पहले शिकस्त का सामना करना पड़ा था, उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) थे, लेकिन इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में रहने वाली है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरने वाली है. वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम के साथ उतरेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को 12 जनवरी तक अपनी 15 सदस्यीय टीम आईसीसी को भेजनी है.

Mohammed Shami ने दिया अपनी फिटनेस का सबूत

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल (ICC World Cup 2023 Final) के बाद चोटिल होने की वजह से अपनी सर्जरी कराई और अब तक टीम इंडिया से बाहर हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इसके बाद कुछ घरेलू टूर्नामेंट जरुर खेले, लेकिन उसके बाद उनके घुटने में आई सुजन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नही मिला.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि “सटीकता, गति और जुनून, दुनिया से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार.”

मोहम्मद शमी के इस वीडियो के बाद अब न्यूज-18 की रिपोर्ट की मानें तो मोहम्मद शमी को बीसीसीआई, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में मौका देना चाहती है. टीम इंडिया का ऐलान 12 जनवरी के पहले होना है और उसके पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि मोहम्मद शमी ने अपने आपको फिट घोषित कर दिया है.

मोहम्मद शमी ले सकते हैं मोहम्मद सिराज की जगह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है, टीम इंडिया का ये गेंदबाज पिछले 9 मैचों की 17 पारियों में सिर्फ 26 विकेट झटके हैं. भारतीय टीम का ये गेंदबाज अकेले दम पर भारत को एशिया कप 2023 जीताया था. हालांकि इस दौरान मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

मोहम्मद सिराज की जगह भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर अब चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जगह दे सकते हैं. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप को बतौर तेज गेंदबाज जगह दे सकती है, तो हार्दिक पंड्या को बतौर तेज  गेंदबाजी आलराउंडर मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया 2 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है.

ALSO READ: Team India पर बोझ बन गया है ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित और गंभीर की वजह से खेल गया BGT, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय!