Harshit Rana Team India IND vs ENG
इंग्लैंड दौरे से हर्षित राणा की टीम इंडिया से छुट्टी, 800 से भी ज्यादा विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

हर्षित राणा (Harshit Rana) बीते काफी समय से भारतीय क्रिकेट का हिस्सा बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से चर्चा में बनी हुई है कि वह अब इंग्लैंड दौरे पर भी टीम के साथ जाने वाले हैं, लेकिन हाल ही में BCCI ने इस बात को साफ कर दिया है।

हर्षित राणा (Harshit Rana) इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाने वाले हैं, क्योंकि चयनकर्ताओं ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है, जिसने अपने नाम कुल 800 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। तो आइए आपको भी इस नए गेंदबाज के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

इस कारण इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे Harshit Rana

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 6 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है। जहां पर वह 220 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

यह सीरीज टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है ऐसे में टीम के चयनकर्ता उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर रहे हैं। जिनका प्रदर्शन बीते कुछ समय से काफी अच्छा रहा हैं।

इस गेंदबाद को मिल सकती है Harshit Rana की जगह

हर्षित राणा काफी कमाल के गेंदबाज हैं, लेकिन फिर भी चयनकर्ता उनको टीम से ड्रॉप कर सकते हैं और उनकी जगह पर टीम में मोहम्मद शमी को शामिल कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि शमी बीते काफी समय से अपनी इंजरी के कारण भारतीय टीम से दूर चल रहे थे, जिसके कारण ही BCCI ने राणा को टीम में शामिल किया था, लेकिन राणा ने केवल 2 मैचों में 4 विकेट ही अपने नाम किए हैं, जिसके चलते चयनकर्ता शमी को फिर से टीम में शामिल करने का विचार बना रहे हैं।

शमी के नाम है 800 से भी ज्यादा विकेट

प्रोफेशनल क्रिकेट में शमी ने अपने नाम 800 से भी ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। वहीं फस्ट क्लास मैचों में शमी ने अभी कर 339 विकेट, लिस्ट A में 268 विकेट, T20 मैचों में 210 विकेट, टेस्ट क्रिकेट में 229 विकेट लिए हैं।

जल्द स्क्वॉड का होगा अधिकारी ऐलान

जानकारी के लिए बता दें कि BCCI यानी की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि वह 23 से 25 मई को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली क्रिकेट टीम का आधिकारिक ऐलान कर देगी।

ALSO READ: IPL 2025 खत्म होते ही इन 5 खिलाड़ियों का लखनऊ सुपरजाइंट्स से छुट्टी! करोड़ो डुबाने के बाद आईपीएल 2026 से होंगे बाहर