भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर इनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमे दोनों क्रिसमस की ड्रेस में नजर आ रहे हैं और इस तस्वीर के सामने आने के बाद अफवाह तेज हो गई है कि दोनों ने निकाह कर लिया है और दुबई में एक साथ क्रिसमस मना रहे हैं.
क्या है Mohammed Shami और सानिया मिर्जा के वायरल तस्वीर का सच?
मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा (Mohammed Shami and Sania Mirza) को लेकर ये पहला मौका नही है, जब दोनों को लेकर ऐसी खबर आई हो, कुछ समय पहले भी दोनों के शादी का कार्ड वायरल हो रहा था, जिसमे दावा किया जा रहा था कि मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा जल्द ही निकाह करने वाले हैं. हालाँकि बाद में ये कोरी अफवाह साबित हुई थी और अब एक बार फिर इन दोनों की तस्वीर एक साथ वायरल हो रही है, जिसमे दावा किया जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है.
इस वायरल तस्वीर की जब जांच की गई तो पता चला कि ये तस्वीर AI जनरेटेड है और पहली बार 23 दिसंबर को इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. कई सोशल मीडिया पोर्टल्स ने भी इस तस्वीर को शेयर करना शुरू कर दिया था, जिसमे दावा किया जा रहा था कि दोनों का निकाह हो गया है और दोनों अब दुबई में क्रिसमस मना रहे हैं, लेकिन ये पूरी तरह से कोरी अफवाह है और तस्वीर भी पूरी तरह से फेक है.
सानिया मिर्जा की पोस्ट के बाद शुरू हुआ ये किस्सा
सबसे पहले इसकी शुरुआत 1 साल पहले उस समय हुई जब सानिया मिर्जा ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा “एक नई दौर की शुरुआत करने वाली हूं.” इसके बाद फैन्स इसको मोहम्मद शमी के साथ निकाह को लेकर देखने लगे. गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने कुछ समय पहले ही पाकिस्तान टीम के आलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक से तलाक लिया और भारत लौट आईं.
वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का भी उनकी पत्नी हसीन जहां से तलाक हो चुका है और अब वो सिंगल हैं, एक तरफ मोहम्मद शमी एक बेटी के पिता हैं, वहीं दूसरी तरफ सानिया मिर्जा का शोएब मलिक से एक बेटा है.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हालाँकि अभी हाल ही में एक यूट्यूब चैनल के साथ पॉडकास्ट के दौरान इस शादी की अफवाह पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि
“लोगों को किसी की निजी जिंदगी का मजाक नहीं बनाना चाहिए. मीम्स अच्छे होते हैं, लेकिन किसी की पर्सनल लाइफ को इन चीजों में लाना सही नहीं है.”