मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से बाहर होने से बस 1 दिन दूर है, अगर कल न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team), बांग्लादेश (Bangladesh Cricket T को शिकस्त देती है, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जायेंगी. भारतीय टीम ने आज पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी है.
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान कप्तानी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को तगड़ा सदमा लगा है और इस दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर आप यकीन नही कर पायेंगे. मोहम्मद रिजवान ने ऐसा क्या कहा आइए जानते हैं.
Mohammad Rizwan ने कहा “हम जीत गये…”
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), भारत से मिली शर्मनाक हार को पचा नही पाए. मोहम्मद रिजवान को काफी गहरा सदमा लगा है. मोहम्मद रिजवान ने कहा कि
“हम जीत गए टॉस, लेकिन हमें उसका फायदा नहीं मिला. हम 280 रन बनाना चाहते थे, लेकिन उनके गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. जब साउद और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम मैच में डीप तक जाना चाहते थे. लेकिन हमारा शॉट चयन खराब था और हमने विकेट खो दिए. जिससे हम 240 पर ही सिमट गए.”
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
“अबरार ने हमको विकेट दिलाया लेकिन शुभमन गिल और विराट कोहली ने हमको जीत से काफी दूर कर दिया था.”
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर में किया पाकिस्तान का काम तमाम
पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 20 रनों की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने 46 रन बनाए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने जहां 56 रनों की पारी खेली, वहीं टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम ने इस मैच को 42.3 ओवर में ही 244 रन बनाकर अपने नाम कर लिया. भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली ने निभाई जिन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई.