Mohammad Rizwan: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम (Team India) का सामना आज मेजबान टीम पाकिस्तान से दुबई में हुआ, जहां भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) की शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम कल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच के बाद अधिकारिक तौर पर सेमी’फाइनल में पहुंच जाएगी.
वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) हार के साथ ही लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान बेहद नाराज दिखे और अपने ही खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाला. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
भारत से मिली हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़के Mohammad Rizwan
भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अपने ही साथी खिलाड़ियों को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है. मोहम्मद रिजवान ने अपने ही साथी खिलाड़ियों को इस हार का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हम हर बार यही गलती करते हैं.
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि
“हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा. हमने मैच में काफी ज्यादा गलतियां की और हम इसे बार बार दोहराते गए. उम्मीद है कि यहां से आगे हम सुधार करेंगे.”
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कहा कि
“हमने टॉस तो जीता लेकिन हमें इससे कोई फायदा नहीं मिला. हम 280 रन बनाना चाहते थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. जब मैं और सऊद बैटिंग कर रहे थे तो हम और अंत तक खेलना चाहते थे. हमारा शॉट सेलेक्शन खराब था और हमने विकेट गंवा दिए जिसके चलते हम 240 रन ही बना पाए.”
विराट कोहली ने चौके के साथ पूरा किया अपना शतक
पाकिस्तान द्वारा दिए गये 242 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक की बदौलत आसानी से मैच अपने नाम किया. विराट कोहली ने चौका लगाकर न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी और टीम इंडिया की जगह सेमीफाइनल में पक्की की. वहीं पाकिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
विराट कोहली को आज 15 रनों की जरूरत थी अपने 14 हजार रन पुरे करने की, विराट कोहली ने आज 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने 14085 रन पुरे किया. इसी के साथ आज उन्होंने अपना 82वां शतक जड़ दिया है.