Michael Vaughan: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का सेमीफाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच दुबई में आज 2 बजकर 30 मिनट पर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच से पहले इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने विजेता की भविष्यवाणी की है.
माइकल वॉन की इस भविष्यवाणी को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. माइकल वॉन ने जो कुछ कहा है आइए जानते हैं, जिसकी वजह से उनकी जगहंसाई हो रही है.
Michael Vaughan ने कही ये बात
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड आंकड़ो की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले गये हैं, जिनमे 2 में भारत ने जीत हासिल की है, तो वहीं 1 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है, जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नही निकल सका है.
ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि
“मेरे हिसाब से जो भी टीम भारत को हराएगी वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की विनर बनेगी. ये काफी सिंपल है. मुझे लगता है कि सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हरा सकती है. लेकिन मुझे दुबई की पिच को लेकर काफी संदेह है.”
Michael Vaughan को किया गया जमकर ट्रोल
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले माइकल वॉन की इस भविष्यवाणी के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. एक यूजर ने कहा कि आप कह रहे हैं कि अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो फिर दुबई की पिच को लेकर सवाल उठेंगे.
वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा कि दुबई की पिच पर रोहित शर्मा के स्पिनर्स के सामने भारतीय टीम को हरा पाना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल है.
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी पिच पर सवाल उठाने वालो को करारा जवाब दिया है. सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि
” ये दुबई है और हमारा घर नहीं है. हर मैच के लिए अभी तक अलग तरह की पिच मिली है और मुझे भी नहीं पता सेमीफाइनल कौन सी पिच पर होना है. इसलिए ये हमारे लिए भी नया जैसा है.”
ALSO READ: सेमीफाइनल से पहले आई बुरी खबर, 605 विकेट लेने वाले भारत के धाकड़ गेंदबाज का निधन, शोक में टीम इंडिया