Michael Vaughan Team India

Michael Vaughan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) शानदार फॉर्म में हैं. भारतीय टीम ने अब तक 7 मैचों में लगातार विरोधी टीम को शिकस्त दी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को शिकस्त दी, फिर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023 Final) के फाइनल हार का बदला लिया. वहीं उसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल (ICC T20 World Cup 2022 Semi final) हार का बदला लिया.

अब टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है और कल भारत का सामना साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) से होगा. हालांकि भारत की जीत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को पसंद नहीं आया.

Michael Vaughan से बर्दाश्त नहीं हुई भारत की जीत

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर बेईमानी का आरोप लगाया है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) हमेशा से ही भारत के विरोधी रहे हैं और अब जब भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से शिकस्त दी तो माइकल वॉन से ये बर्दाश्त नही हुई.

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि आईसीसी भारत के साथ पक्षपात कर रही है और उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दे रहा है.

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने पोस्ट में लिखा,

“यदि इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया होता तो उन्हें त्रिनिदाद सेमीफाइनल में जगह मिल जाती और मेरा मानना ​​है कि वे वह मैच जीत जाते. इसलिए कोई शिकायत नहीं कि वे काफी अच्छे नहीं रहे.. लेकिन गुयाना भारत के लिए एक शानदार जगह रही है.”

कैसा रहा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल का लेखाजोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 57 और सूर्यकुमार यादव के 47 रनों की बदौलत इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया. भारत को 2 शुरुआती झटके विराट कोहली और ऋषभ पंत के रूप में लग चुके थे, लेकिन रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और 73 रनों की साझेदारी की और मैच भारत के पक्ष में डाल चूका था.

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने रविंद्र जडेजा के साथ तेज बल्लेबाजी कर रनरेट को बनाए रखा. उसके बाद रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने उस रनगति को कम नहीं होने दिया. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 171 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भारत के सामने एकदम से लड़खड़ा गई. भारतीय गेंदबाजों ने मात्र 103 रनों पर आलआउट कर दिया और 68 रनों से ये मैच अपने नाम किया.

ALSO READ: बदला नहीं, बेइज्जती है.. भारत ने अंग्रेजो को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल के लिए भरी उड़ान