भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज के पहले दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ी शामिल हैं. आज से इन दोनों देशों के बीच दूसरा अनऑफिसियल टेस्ट एमसीजी में खेला जा रहा है.
इस टेस्ट सीरीज के बीच ही एक बुरी खबर आ रही है कि एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है और अब उसके आगे की सीरीज में खेलने की सम्भावना कम है, इसके साथ ही वो दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर है.
दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है, टीम के तेज गेंदबाज माइकल नेसर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच के बीच बाहर हो गये हैं और अब वो आगे के मैच में गेंदबाजी नही कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज पहली पारी में भारत के लिए बेहद खतरनाक साबित हुआ था और सिर्फ 27 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.
पहली पारी के दौरान अपना 13वां ओवर करते हुए दूसरी गेंद पर इस खिलाड़ी का संतुलन अचानक से बिगड़ गया और वो मैदान पर गिर पड़ा, जिसकी वजह से हैमस्ट्रिंग की चोट उभर आई और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा, अब खबर आ रही है कि वो आगे के मैच में टीम का हिस्सा नही होंगे, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम को सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा. इस गेंदबाज ने अपनी गति और स्विंग से भारत को काफी परेशान किया था.
पर्थ टेस्ट का हिस्सा हो सकते थे माइकल नेसर
माइकल नेसर का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद बुरी खबर है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने अभी कुछ देर पहले ही इस बात की पुष्टि की है कि नेसर अब आगे इस मैच का हिस्सा नही रह सकेंगे, उनकी चोट गंभीर है और उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है. नेसर को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और वह मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. वह चोट की गंभीरता का आकलन करने के लिए स्कैन के लिए जाएंगे.
गौरतलब है कि अक्टूबर में भी इस खिलाड़ी को इसी बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिसके वजह से वो वन-डे कप गेम से बाहर हो गये थे, इस खिलाड़ी ने जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था उसके बाद से ऐसा माना जा रहा था कि जरूरत पड़ने पर पर्थ टेस्ट में उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में मौका दिया जा सकता था.
ALSO READ: एक सीरीज हारने से रातोरात खराब टीम नहीं बन जाता है भारत, ऑस्ट्रेलिया में करेगा दमदार वापसी: टॉम लैथम