MI ने बदल दिए अपने कप्तान अब नए कप्तान का नाम हुआ ऐलान, दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज को मिली जिम्मेदारी
MI ने बदल दिए अपने कप्तान अब नए कप्तान का नाम हुआ ऐलान, दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज को मिली जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट की दुनिया में अपने पैर पसार चुकी है. BCCI का यह सबसे सफल लीग जो दुनिया में भर के खिलाड़ी हिस्सा लेना चाहते है. वही अब कई देश में आईपीएल के फ्रेंचाइजी अगल अलग देश के लीग में टीम बना चुकी है. साउथ अफ्रीका के SA20 लीग में आईपीएल के 6 फ्रेंचाइजी ने नीलामी में अपनी टीमें खरीदी थी. जिसके बाद अब यह लीग भी सफल बनता जा रहा है.

इस लीग में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी MI केपटाउन जो नीता अंबानी की ही टीम है. अब SA20 लीग शुरू होने से पहले MI ने नए कप्तान का नाम का ऐलान किया है. इस लीग की शुरुआत 9 जनवरी से होनी है.

MI ने बदल दिए अपने कप्तान अब नए कप्तान का नाम फाइनल

SA टी20 की टीम MI केपटाउन के तरफ से कई दिग्गज टीम का हिस्सा बन चुके है. इस साल बेन स्टोक्स भी टीम से जुड़ चुके है. वही इस टीम का हिस्सा ट्रेंट बोल्ट भी है. पहले सीजन में कप्तानी कर चुके राशिद खान जी दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज है इस साल उनको फ्रेंचाइजी नए कप्तान बनाया है. पिछले सीजन कीरोन पोलार्ड ने एमआई केपटाउन की कप्तानी संभाली थी में  ट्रॉफी जीताने में असफल रहे पोलार्ड की जगह राशिद खान को इस बार कप्तान बनाया गया. वह आईपीएल में गुजरात की टीम का हिस्सा है. लेकिन इस लीग MI का हिस्सा है.

राशिद दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज

राशिद खान दुनिया की तमाम लीग में खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने अब तक 451 टी-20 मैच में खेला है, जिसमें इस खिलाड़ी ने 622 विकेट झटके हैं. वह दुनिया सबसे घातक गेंदबाज है वह बल्ले से  रन भी बनाते है.

SA 20 2025 के लिए MI का फुल स्क्वाड

क्रिस बेंजामिन,  ब्रेविस, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, कॉनर एस्टरहुइजन, डेलानो पोटगीटर, रीज़ा हेंड्रिक्स, कॉलिन इनग्राम ट्रिस्टन, लुस बेन स्टोक्स, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान (कप्तान), कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, नुवान तुषारा, डेन पीड्ट

ALSO READ:रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद इन 3 खिलाड़ियों की चमकी, 1 तो हर मैच में झटकता है 3 विकेट तो 48 की औसत से बनाता है रन