IND vs ENG ODI SERIES TEAM INDIA
IND vs ENG: जायसवाल-मयंक यादव का डेब्यू, शमी-राहुल, अय्यर की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल, ये 15 नाम आए सामने!

भारतीय टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, वहां से वापस आकर भारतीय टीम को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहले 5 मैचों की टी20 और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम को सी वनडे सीरीज के तुरंत बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है, ऐसे में टीम इंडिया जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी वही टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में अपने मैच दुबई में खेलेगी.

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन भारतीय टीम की अभी तक घोषणा नही हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं इस वनडे सीरीज के लिए भारत (Team India) की सम्भावित टीम क्या हो सकती है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में यशस्वी और मयंक का हो सकता है डेब्यू

भारतीय टीम (Team India) इस समय एक नई टीम बनाने में लगी हुई है, क्योंकि भारतीय टीम को 2027 में अगला विश्व कप खेलना है, उसके पहले टीम इंडिया एक खतरनाक टीम बनाना चाहेगी, ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ियों को अभी से मौके मिलेंगे, जिससे भारतीय टीम में सेट होने का इन्हें पूरा समय मिल सके.

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ही टीम इंडिया (Team India) के कप्तान होंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अपना अंतिम टेस्ट मैच 7 जनवरी को खत्म करेगी, इसके बाद वनडे सीरीज होने में 1 महीने का समय बचा है, यही वजह है कि इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीनों की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया के इस फ़ॉर्मेट में वापसी हो सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और मयंक यादव (Mayank Yadav) को डेब्यू का मौका मिल सकता है. यशस्वी जायसवाल जहां टी20 और टेस्ट फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, वहीं वो वनडे में भी अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे, वहीं अगर मयंक यादव को टीम इंडिया में जगह मिलता है और वो अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं, तो बड़े रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं.

मोहम्मद शमी, केएल राहुल और अय्यर की हो सकती है वापसी

इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) में मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है, तो केएल राहुल (KL Rahul) भी अपनी जगह बना सकते हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, अभी तक वो अपनी चोट से नही उभरे हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है.

शमी के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में रनों का अम्बार लगाया है उनके बल्ले से शतक पर शतक निकल रहे हैं और मिडिल ऑर्डर में वो टीम इंडिया की मजबूती बन सकते हैं ऐसे में उनकी वापसी भी सम्भव है, इसके अलावा केएल राहुल ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन किया है उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की हो सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए सम्भावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुलशुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,, ऋषभ पंतईशान किशनरविंद्र जडेजाहार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मयंक यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: IND vs AUS: “मैं उसे 6-7 बार OUT… करियर में 3 साल बाद छक्का खाने के बाद छलका जसप्रीत बुमराह का दर्द, सैम कोंस्टास के लिए कही ये बात