team india bowler who can bowl 156kmph
Mayank Yadav

Mayank Yadav, Team India: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की समाप्ति के साथ ही भारतीय टीम के लिए कई खुशखबरी आई है. भारत (Team India) को इस टूर्नामेंट से कई ऐसे खिलाड़ी मिले हैं, जो आगे चलकर टीम इंडिया के महान खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. एक तरफ जहां टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसा आलराउंडर खिलाड़ी नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के रूप में मिला है, वहीं दूसरी तरफ भारत को एक ऐसा गेंदबाज भी मिला है, जो लगातार 150kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर सकता है.

भारतीय टीम (Team India) का ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में ज्यादा मैच तो नहीं खेल सका, लेकिन जीतने भी मैच खेला उन मैचों में फैंस का पसंदीदा बना रहा. सिर्फ इस खिलाड़ी ने 4 मैच खेले और इस दौरान 2 बार मैन ऑफ द मैच भी बना.

Mayank Yadav हैं भारत के नये स्पीड सेंसेशन

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) से आता है. इस खिलाड़ी के फैन इरफान पठान (Irfan Pathan) से लेकर जहीर खान (Zaheer Khan( तक रहे. आईपीएल 2024 में ही इस खिलाड़ी ने लखनऊ सुपर जायंटस के लिए डेब्यू किया और इस दौरान गेंद से बल्लेबाजों पर कहर ढाया.

लखनऊ सुपर जायंटस के इस खिलाड़ी का नाम है मयंक यादव (Mayank Yadav). इस खिलाड़ी ने लखनऊ सुपर जायंटस के लिए सिर्फ 4 मैच ही खेले. डेब्यू मैच में ही मयंक यादव बल्लेबाजों के लिए काल बनकर मैदान पर उतरे. इस दौरान विराट कोहली जैसे बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर पवेलियन भेजना उनके लिए सबसे शानदार पल था.

मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंटस के लिए 4 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जिसकी बदौलत वो 2 बार मैन ऑफ द मैच भी बने. मयंक यादव (Mayank Yadav) 3 मैचों में ही चोटिल हो गये, जिसके बाद उन्हें रिकवरी में काफी टाइम लगा. मयंक यादव की कुछ हफ्तों बाद फिर मैदान पर वापसी हुई, लेकिन अपने चौथे मैच में भी वो अपने ओवर का कोटा खत्म किए बिना ही चोटिल हो गये.

बीसीसीआई ने किया अच्छे से मैनेज तो मिल जायेगा जसप्रीत बुमराह का उत्तराधिकारी

मयंक यादव (Mayank Yadav) ने इस बार आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने का विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है. मयंक यादव ने औसतन इस आईपीएल में 150kmph की स्पीड से गेंदबाजी की वहीं उनकी सबसे तेज गेंद 156.7 kmph की रही. 4 मैचों में ही मयंक यादव ने दिखा दिया कि अगर बीसीसीआई उनको अच्छे से मैनेज करती है, तो वो महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जो टीम इंडिया के लिए किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन लगातार चोटिल होने की वजह से वो कुछ मैचों में ही टीम का हिस्सा बन पाते हैं. वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की फॉर्म चिंता का विषय होती है. अब अगर बीसीसीआई ने मयंक यादव (Mayank Yadav) को अच्छे से मैनेज किया तो भारत को जसप्रीत बुमराह की तरह एक और गेंदबाज मिल सकता है.

ALSO READ: भारत को मिला दूसरा हार्दिक पंड्या, 143 के स्ट्राइक रेट से बना रहा है रन, गेंदबाजी ऐसी की खौफ खाते हैं बल्लेबाज