Matthew Hayden Prediction on IPL 2024 Winners: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में विजेता के नाम की भविष्यवाणी करते हुए सभी को हैरान कर दिया है. मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने पूर्व आईपीएल विजेता और आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को नजरअंदाज कर इस बार ऐसे टीम का नाम लिया है, जो आज तक सिर्फ 1 बार ही आईपीएल का ख़िताब जीत सकी है.
आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल (IPL 2024 Points Table) की बात करें तो इसके टॉप पर कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम है, जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है. तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम है, तो चौथे स्थान पर अभी चेन्नई सुपर किंग्स का कब्जा है.
Matthew Hayden ने कहा ये टीम बनेगी इस साल आईपीएल 2024 की विजेता
मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने इस बार आईपीएल 2024 के विजेता की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि
“मुझे लगता है कि इस बार आईपीएल का खिताब राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत सकती है. इस सीजन उससे शानदार परफॉर्मेंस किया है. मुझे लगता है कि राजस्थान की टीम इस बार आगे बढ़कर खिताब जीत सकती है.”
आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने अब तक 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है और इस साल भी महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस में अभी भी शामिल है, लेकिन मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने चेन्नई सुपर किंग्स को नजरअंदाज कर राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 जीतने का प्रबल दावेदार माना है.
View this post on Instagram
आईपीएल 2024 के पहले हाफ में रहा राजस्थान रॉयल्स का दबदबा
आईपीएल 2024 के शुरुआत से राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद खतरनाक दिखी है. टीम ने आईपीएल के पहले हाफ में हर मामले में आपने विरोधियो को धुल चटाई और ऐसा लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनेगी.
लेकिन राजस्थान को अपने अंतिम 2 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से अब तक प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की नहीं हुई है, लेकिन बाकी बचे 2 मैचों में से 1 में भी जीत हासिल करने के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.