आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World 2024) की शुरुआत अगले महीने 1 जून से होने वाला है. भारत (Team India) समेत सभी देशों ने क्रिकेट के इस महाकुंभ को अपने नाम करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच कौन सा देश इस साल टी20 विश्व कप अपने नाम करेगा इसको लेकर भी भविष्यवाणी होने लगी है.
इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. मैथ्यू हेडन ने 2 देशों का नाम बताया है, जो इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप अपने नाम कर सकते हैं.
Matthew Hayden ने इन 2 देशों में से 1 को बताया टी20 विश्व कप 2024 जीतने का प्रबल दावेदार
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू दिया है. मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का ये इंटरव्यू उनकी बेटी ग्रेस हेडन ने लिया. इस दौरान ग्रेस ने अपने पिता से टी20 विश्व कप 2024 को लेकर कई सवाल पूछे, जिसमे से अधिकतर सवाल वो थे, जो फैंस मैथ्यू हेडन से पूछना चाहते थे.
ग्रेस हेडन ने लाइव टीवी पर जब अपने पिता से पूछा कि इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप का ख़िताब कौन सी टीम जीतेगी, तो इस पर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा कि
“मुझे विश्वास है कि टीम इंडिया इस बार खिताब जीत सकती है. आप टीम इंडिया को देखेंगे तो उनके पास हर तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं. कागज पर टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, या उनके विकेटकीपर बल्लेबाज, टीम काफी संतुलित है. देखिए टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज विकेटकीपर हैं. ऋषभ पंत और संजू सैमसन, जब भी मैं गेम चेंजर की बात करता हूं, तो एडम गिलक्रिस्ट का नाम सामने आता है. आपके टीम के पास एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ी हों तो आपकी टीम संतुलित रहती है. गिलक्रिस्ट हो या फिर कुमार संगकार, सभी ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से शानदार खेल दिखाया है. ये खिलाड़ी टीम के एक्स फैक्टर साबित होते थे. वहीं, टीम इंडिया के पास संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो मैच को बदल सकते हैं.”
Matthew Hayden ने दूसरी टीम के रूप में लिया इस टीम का नाम
ऑस्ट्रेलिया को 2003 में भारत के सामने आईसीसी विश्व कप जीताने वाले मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने दूसरी अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि
“भारतीय टीम के पास एक संतुलित टीम है और टीम खिताब जीतने की दावेदार है मेरी फेवरेट टीम है. इसके अलावा हेडन ने ये भी कहा कि. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसी दूसरी टीम है जो खिताब जीतने की फेवरेट है. ऑस्ट्रेलिया की टीम बडे़ मुकाबले में बेहतर खेल दिखाती है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी फेवरेट टीम है जो खिताब जीतने की दावेदार है.”
1 जून से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी तो वहीं इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला 26 और 27 जून को खेला जाएगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 29 जून 2024 को होगा.