T20 world cup team india playing XI: भारतीय टीम की तैयारियां तो लगभग पूरी है. लेकिन इसी बीच अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप (T20 world cup) के लिए प्लेइंग XI के लिए कुछ बदलाव का ऐलान किया गया है. बता दें पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने लगातार बड़े टूर्नामेंट खेले है और हारे भी है . इसलिए अब टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव का फैसला किया गया. कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने मैथ्यू हेडन ने भारतीय टीम की प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस बार विश्वकप के लिए ओपनिंग, मिडिल आर्डर, गेंदबाजो में आश्चर्य तरीके से बदलाव किया है. उन्होंने इस विश्वकप (T20 world cup) में भारत में प्लेइंग XI कुछ ऐसा ही देखना चाहते है.
T20 world cup के लिए चुना भारतीय टीम की प्लेइंग XI
T20 world cup के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग XI में अक्सर रोहित को हमने ओपनिंग करते देखा है. लेकिन इस बार भारतीय टीम कुछ और करने वाली है जिसके लिए मैथ्यू हेडन ने बड़ा बदलाव किया है. भारतीय टीम की प्लेइंग XI इस बार कैसी होनी चाहिए यह हेडन ने खुल कर अपनी इच्छा जाहिर की है. जिसमे पहला बदलाव ओपनिंग को लेकर किया उन्होने विराट और यशस्वी को टीम इंडिया का ओपनर बनाया है. वही रोहित को मिडिल आर्डर में रखा है.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है. इसके चौथे नंबर और मिडिल आर्डर में रोहित को रखा है. इस टीम में उन्होंने 3 स्पिनर को मौका दिया है. ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर चुना है . हार्दिक पांड्या और शिवम् दुबे को एक साथ मौका दिया है . इस टीम में जडेजा को भी रखा है. स्पिनिनर के तौर पर कुलदीप यादव डिपार्टमेंट संभालेंगे . जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज होंगे. वही सिराज को बाहर रखा है.
ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI
विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.