मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के चलते सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का एक खिलाड़ी काफी ज्यादा सुर्खियों में छाया हुआ है। जिसका नाम करुण नायर है। दरअसल BCCI ने करुण नायर को भारतीय टेस्ट टीम में 8 साल बाद वापसी का मौका दिया है।
इसके बाद फैंस को यह देखना था कि करुण नायर 8 साल बाद टीम में वापसी करने के बाद कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं। लेकिन करुण नायक लगातार फ्लॉप साबित होते आ रहे हैं। ऐसे में BCCI बचे हुए 3 मैचों में करुण नायर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
करुण नायर लगातार 4 पारी में हुए फ्लॉप
दरअसल 8 साल से टीम में मौका न मिलने के बाद करुण नायर ने BCCI से उन्हें टीम में शामिल करने कि अपील कि थी। इसके बाद ही BCCI ने उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया था। लेकिन करुण नायर इस सुनहरे मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में करुण नायर ने अभी तक चार पारियों में अपना प्रदर्शन दिखाया है।
जिसमें उन्होंने 0, 20, 31 और 26 रनों कि पारी खेलते हुए अपने खाते में कुल 77 रन ही जोड़ पाए हैं। इस खराब प्रदर्शन के कारण BCCI एक बार फिर से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है लेकिन अभी इस बात का अधिकारी का ऐलान नहीं किया गया है।
करुण नायर बाकी मैच से होंगे बाहर :
8 साल बाद करुण नायर को यह बेहतरीन मौका मिला था कि जब वह बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर अपनी जगह भारतीय टीम में पक्की कर सकते थे। लेकिन वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं जिसके चलते अगले मैच में BCCI खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है और उनकी जगह पर एक नए खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम कि स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है तो आइए आपको भी इस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।
टीम इंडिया में इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकता मौका
करुण नायर की टीम से बाहर होने के बाद जिस खिलाड़ी की टीम में एंट्री होने वाली है वह कोई और नहीं बल्कि अभिमन्यु ईश्वरन है। सूत्रों के मुताबिक तीसरे टेस्ट मैच में अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI ने अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया है। लेकिन अब करुण नायक के बाहर होने पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
करुण नायर का फर्स्ट क्लास करियर :
अभिमन्यु इस्वरन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 103 फर्स्ट क्लास मैचों की 177 पारियां खेली हैं। जिसमें खिलाड़ी ने 48.70 की औसत से अपने खाते में कुल 7841 रन जोड़े हैं। वहीं में अभिमन्यु ईश्वरन ने 233 रनों की विस्फोटक पारी भी खेली है इसके अलावा खिलाड़ी ने इन 177 पारियों में 22 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।
ALSO READ:न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम आई सामने, रोहित-कोहली के साथ ईशान की वापसी!